AAP नेताओं-कार्यकर्ताओं की पुलिस के साथ धक्का-मुक्की करनाल :हरियाणा के करनाल में बेरोज़गारी को लेकर आम आदमी पार्टी का जबर्दस्त विरोध-प्रदर्शन देखने को मिला. इस दौरान सीएम आवास का घेराव करने जा रहे आम आदमी पार्टी के नेताओं-कार्यकर्ताओं की पुलिस के साथ धक्का-मुक्की भी हुई. बैरिकेड्स क्रॉस करने की कोशिश कर रहे आम आदमी पार्टी के नेताओं को पुलिसकर्मी लाठी के जरिए पीछे धकेलते हुए नज़र आए.
बेरोज़गारी को लेकर AAP का विरोध-प्रदर्शन :आज अपने तय कार्यक्रम के मुताबिक बेरोज़गारी के मुद्दे को लेकर आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता करनाल में सीएम आवास का घेराव करने के लिए निकले थे. पुलिस ने आम आदमी पार्टी के विरोध को देखते हुए रास्ते में पहले ही बैरिकेडिंग कर रखी थी और पूरा पुलिस अमला मुस्तैदी के साथ आम आदमी पार्टी के नेताओं-कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए तैनात खड़े थे.
पुलिसकर्मियों के साथ धक्का-मुक्की :आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुशील गुप्ता और वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा के नेतृत्व में बेरोज़गारी को लेकर विरोध-प्रदर्शन सीएम हाउस की तरफ आगे बढ़ता जा रहा था. जैसे ही आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता विरोध करते हुए बैरिकेडिंग के पास पहुंचे तो पुलिसकर्मियों के साथ उनकी धक्का-मुक्की देखने को मिली. पुलिसकर्मी उन्हें पीछे हटने को कहते हुए नज़र आए लेकिन वे मानने को तैयार नहीं थे, ऐसे में पार्टी के कुछ नेता बैरिकेडिंग क्रॉस करने की कोशिश करने लगे तो मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने लाठियों के जरिए उन्हें बैरिकेडिंग से उतारा. इसके बाद कई AAP नेताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. वहां से जाने के लिए तैयार नहीं होने पर पुलिसकर्मी इस दौरान AAP के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा को हाथ-पैर से पकड़कर ले जाते हुए भी नज़र आए.
अनुराग ढांडा को हाथ-पैर से पकड़कर उठाती दिखी पुलिस 'सरकारी पदों पर भर्ती क्यों नहीं ?' : आम आदमी पार्टी का आरोप है कि प्रदेश में बेरोज़गारी बढ़ी है. विरोध-प्रदर्शन के दौरान पार्टी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा ने कहा कि भले ही उन्हें कितनी भी रोकने की कोशिशें क्यों ना हो, वे विरोध की आवाज़ को दबने नहीं देंगे और युवाओं की आवाज़ को उठाने से पीछे नहीं हटेंगे. उन्होंने हरियाणा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश में लाखों सरकारी पद खाली पड़े हैं और प्रदेश के युवा बेरोज़गारी का दंश झेलने को मजबूर है.
ये भी पढ़ें :चंडीगढ़ मेयर चुनाव मामला: आप पार्टी के कार्यकर्ताओं ने निगम कार्यालय पर दिया धरना, पुलिस के साथ हुई झड़प