नई दिल्लीः दिल्ली की कड़कड़डूमा कोर्ट ने सोमवार को 2020 में उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुए दंगे के दौरान दो लोगों की हत्या के मामले के चार आरोपियों को बरी कर दिया. एडिशनल सेशंस जज पुलस्त्य प्रमाचल ने कहा कि इस बात के कोई साक्ष्य नहीं है कि आरोपी दंगाईयों की भीड़ का हिस्सा थे. कोर्ट ने जिन आरोपियों को बरी करने का आदेश दिया, उनमें अशोक, अजय, शुभम और जीतेंद्र शामिल हैं. चारों पर 25 फरवरी 2020 को बृजपुरी में दो लोगों अशफाक हुसैन और जाकिर की हत्या का आरोप था.
कोर्ट ने कहा कि अभियोजन पक्ष ये साबित करने में विफल रहा कि इन आरोपियों का अशफाक हुसैन और जाकिर की हत्या में हाथ था. ऐसे में सभी आरोपियों को बरी किया जाता है. कोर्ट ने कहा कि इस मामले में भले ही कुछ परिस्थितिजन्य साक्ष्य जैसे कॉल डिटेल रिकॉर्ड, तलवार, कैंची और आरोपियों के कपड़े बरामद हुए हैं, लेकिन चश्मदीद गवाह ही अभियोजन पक्ष के तथ्यों से मुकर गया.