दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

2020 दिल्ली दंगे के चार आरोपी बरी, कोर्ट ने कहा- चश्मदीद गवाह ही मुकर गया - दिल्ली दंगे के चार आरोपी बरी

2020 Delhi riots: सोमवार को दिल्ली दंगे के 4 आरोपियों को दिल्ली की अदालत में बरी कर दिया. चारों पर दो लोगों की हत्या में शामिल होने का आरोप था.

d
s

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 19, 2024, 9:00 PM IST

नई दिल्लीः दिल्ली की कड़कड़डूमा कोर्ट ने सोमवार को 2020 में उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुए दंगे के दौरान दो लोगों की हत्या के मामले के चार आरोपियों को बरी कर दिया. एडिशनल सेशंस जज पुलस्त्य प्रमाचल ने कहा कि इस बात के कोई साक्ष्य नहीं है कि आरोपी दंगाईयों की भीड़ का हिस्सा थे. कोर्ट ने जिन आरोपियों को बरी करने का आदेश दिया, उनमें अशोक, अजय, शुभम और जीतेंद्र शामिल हैं. चारों पर 25 फरवरी 2020 को बृजपुरी में दो लोगों अशफाक हुसैन और जाकिर की हत्या का आरोप था.

कोर्ट ने कहा कि अभियोजन पक्ष ये साबित करने में विफल रहा कि इन आरोपियों का अशफाक हुसैन और जाकिर की हत्या में हाथ था. ऐसे में सभी आरोपियों को बरी किया जाता है. कोर्ट ने कहा कि इस मामले में भले ही कुछ परिस्थितिजन्य साक्ष्य जैसे कॉल डिटेल रिकॉर्ड, तलवार, कैंची और आरोपियों के कपड़े बरामद हुए हैं, लेकिन चश्मदीद गवाह ही अभियोजन पक्ष के तथ्यों से मुकर गया.

कोर्ट ने कहा कि केवल कॉल डिटेल रिकॉर्ड के आधार पर ये नहीं कहा जा सकता कि कोई व्यक्ति किसी खास समय या जगह पर उपस्थित था. कोर्ट ने कहा कि कपड़ों पर मिले खून के धब्बे मृतकों के थे इसे साबित करने के लिए अभियोजन पक्ष ने फोरेंसिक जांच भी नहीं करवाई थी. यहां तक की चारों आरोपियों के दंगाइयों की भीड़ में शामिल होने संबंधी सीसीटीवी फुटेज भी कोर्ट में प्ले नहीं की गई.

कोर्ट ने कहा कि अभियोजन पक्ष के गवाह ये नहीं बता सके कि चारों आरोपी दंगाइयों की भीड़ का हिस्सा थे कि नहीं. बता दें, फरवरी 2020 में हुई हिंसा में कम से कम 53 लोगों की मौत हो गई थी और दो सौ के करीब लोग घायल हुए थे.

यह भी पढ़ेंः दिल्ली के कापसहेड़ा में नबालिग से गैंगरेप, एक नाबालिग सहित तीन को पुलिस ने दबोचा

ABOUT THE AUTHOR

...view details