करौली.जिले की सपोटरा थाना पुलिस ने बुधवार को नशे के सौदागरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. पुलिस ने अवैध रूप से की जा रही अफीम की खेती का भंडाफोड़ करते हुए मौके से करोड़ों की अफीम जब्त की. सपोटरा थानाधिकारी अनिल कुमार गौतम ने बताया कि भरतपुर रेंज डीआईजी राहुल प्रकाश और एसपी सुमित मेहरडा के निर्देशन मे यह कार्रवाई की गई.
उन्होंने बताया कि मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी राम प्रसाद मीणा निवासी बालाहेत अपने खेत में अवैध रूप से अफीम की खेती कर रहा है और वो अफीम के पौधों को बेचने का काम करता था. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को आरोपी राम प्रसाद मीणा के खेत में भारी मात्रा में अफीम के पोधे लगे मिले. इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने वहां से 619 किलो 320 ग्राम अवैध अफीम के पौधों को जब्त किया.