टिकट मिलने पर अशोक गहलोत से मिलने पहुंचे करण सिंह जयपुर.कांग्रेस से लोकसभा प्रत्याशी घोषित होने के बाद करण सिंह उचियारड़ा और ताराचंद मीणा पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिलने पहुंचे. जोधपुर से कांग्रेस उम्मीदवार करण सिंह उचियारड़ा परिवार के साथ और ताराचंद मीणा अकेले ही अशोक गहलोत के आवास पर पहुंचे और लंबी चर्चा की.
इस मुलाकात के बाद करण सिंह उचियारड़ा ने कहा कि पिछले 20 साल से वे पार्टी कार्यकर्ता के रूप में कांग्रेस में काम कर रहे हैं. जोधपुर से टिकट देकर लोकसभा चुनाव के मैदान में उतारने पर उन्होंने पार्टी का आभार जताया. उन्होंने कहा कि आज पार्टी विषम परिस्थिति का सामना कर रही है. इस समय उन्हें जोधपुर से चुनाव लड़ने का मौका दिया गया. वे अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का आभार प्रकट करते हैं.
पढ़ें. Lok Sabha Elections : कांग्रेस ने राजस्थान के 10 सीटों पर नामों का किया ऐलान, जोधपुर से करण सिंह तो जालोर से वैभव को मिला टिकट
शेखावत के काम सामने रखेंगे :उन्होंने कहा कि जोधपुर लोकसभा सीट पर उनका मुकाबला केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से है. जोधपुर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का गृह क्षेत्र है, इसलिए विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ा जाएगा. कांग्रेस पार्टी हमेशा से विकास के नाम पर वोट मांगती आई है. कांग्रेस और अशोक गहलोत सरकार ने जो विकास कार्य करवाए हैं, उनको जनता के बीच रखा जाएगा. गजेंद्र सिंह ने विकास कार्य करवाए तो वोट उनको दे दो और कांग्रेस ने विकास कार्य करवाए हैं तो वोट हमें दे दो. विकास कार्यों के आधार पर ही वोट मांगेंगे.
विरोध से पता चलता है कैसी रही कार्यशैली :जोधपुर में गजेंद्र सिंह शेखावत के विरोध के सवाल पर करण सिंह ने कहा कि उनका 10 साल का परिणाम सामने आ गया. इससे साफ है कि उनकी दस साल की कार्यशैली क्या है. किसी भी आदमी का इतना विरोध नहीं देखा होगा. इस बीच उदयपुर से कांग्रेस प्रत्याशी ताराचंद मीणा ने भी अशोक गहलोत से मुलाकात की और उनसे लंबी चर्चा की.