उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

'दिल्ली केदारनाथ धाम विवाद पर ड्रामा कर रही सरकार, क्यूआर कोड पर अब भी ट्रांसफर हो रहे पैसे' - Delhi Kedarnath Dham controversy - DELHI KEDARNATH DHAM CONTROVERSY

Delhi Kedarnath Dham controversy, Congress yatra reached Srinagar कांग्रेस की केदारनाथ प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा धीरे धीरे आगे बढ़ रही है. आज यात्रा श्रीनगर पहुंची. इस दौरान करन माहरा ने केदारनाथ धाम ट्रस्ट दिल्ली क्यूआर कोड मामला, कृष्णा माई गुफा नाम मामला उठाया.

Etv Bharat
श्रीनगर पहुंची कांग्रेस की केदारनाथ प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 28, 2024, 6:54 PM IST

Updated : Jul 28, 2024, 7:07 PM IST

श्रीनगर पहुंची कांग्रेस की केदारनाथ प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा (Etv Bharat)

श्रीनगर: कांग्रेस की केदारनाथ प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा श्रीनगर पहुंच गई है. यात्रा के श्रीनगर पहुंचने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. सोमवार सुबह केदारनाथ प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा रुद्रप्रयाग के लिए रवाना होगी. 3 अगस्त को यात्रा का समापन केदारनाथ धाम में किया जायेगा. श्रीनगर पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने बदरीनाथ मास्टर प्लान से स्थानीय लोगों को हो रही समस्याओं को भी सामने रखा.

रविवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा के नेतृत्व में केदारनाथ प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा मलेथा से श्रीनगर पहुंची. यात्रा का पौड़ी चुंगी के समीप नगर कांग्रेस कमेटी ने भव्य स्वागत किया. इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा यह कोई राजनीतिक यात्रा नहीं है, अपितु सनातन धर्म में विशेष रूप से केदारनाथ धाम में आस्था रखने वालों की यात्रा है.

क्यूआर कोड पर ट्रांसफर हो रहे पैसे: उन्होंने कहा सरकार दिल्ली में केदारनाथ धाम बनाये जाने का पहले समर्थन करती है, जब कांग्रेस व उत्तराखंड के लोग इसका विरोध करते हैं तो आनन-फानन में धामी सरकार कानून पास करने का ड्रामा करती है. अभी भी केदारनाथ धाम ट्रस्ट दिल्ली के क्यूआर कोड में पैसे ट्रांसफर हो रहे हैं. इसके बाद भी सरकार कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.

कृष्णा माई गुफा का बदला नाम, कांग्रेस का विरोध: करन माहरा ने कहा उनकी यात्रा 24 जुलाई को शुरू हुई थी. इसका समापन 3 अगस्त को केदारनाथ धाम में होगा. यहां गंगाजल से केदारनाथ का जलाभिषेक करने व क्षेत्रपाल रक्षक देवता भैरव को न्याय के लिए अर्जी देकर यात्रा का समापन किया जायेगा. साथ ही यहां पंडा पुरोहित समाज से भी वार्ता की जायेगी. करन माहरा ने कहा उनकी यात्रा में बारी-बारी से कांग्रेस के सभी नेता शामिल हो रहे हैं. पार्टी में किसी तरह की गुटबाजी नहीं है. बीजेपी धर्म की राजनीति कर रही है, बावजूद अयोध्या से लेकर बदरीनाथ तक उन्हें हार का सामना करना पड़ा. अब केदारनाथ में भी बीजेपी को इसका परिणाम भुगतना पड़ेगा. उन्होंने बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय पर केदारनाथ मंदिर में लगाये गये सोने की परत में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया. साथ ही कृष्णा माई गुफा का नाम मोदी गुफा किये जाने पर भी अफसोस व्यक्त किया.

पढ़ें- केदारनाथ विवाद : दिल्ली के बाद तेलंगाना में भी बनेगा केदारनाथ मंदिर, किया गया भूमि पूजन, उत्तराखंड कैबिनेट ने लिया कड़ा फैसला - Dakshin Kedarnath Temple in TN

Last Updated : Jul 28, 2024, 7:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details