बिहार

bihar

ETV Bharat / state

काराकाट में पवन सिंह ने इस JDU नेता के साथ ली सेल्फी, रोड शो के दौरान उमड़ी समर्थकों की भीड़ - Pawan Singh Selfie With JDU Leader - PAWAN SINGH SELFIE WITH JDU LEADER

बिहार के काराकाट लोकसभा सीट से उपेंद्र कुशवाहा को चुनौती देने के लिए पवन सिंह ने कमर कस लिया है. मंगलवार को लोकसभा क्षेत्र में पवन सिंह ने रोड शो की शुरुआत कर दी है. पहले दिन ही उन्होंने एक जदयू नेता के साथ सेल्फी लेकर चर्चा बढ़ा दी है. पढ़ें पूरी खबर.

काराकाट में पवन सिंह
काराकाट में पवन सिंह

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 23, 2024, 10:01 PM IST

काराकाट में पवन सिंह

रोहतासःभोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह काराकाट लोकसभा से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं. सोमवार को अपने रोड शो के दौरान पवन सिंह सनरूफ कार में सवार होकर काराकाट की जनता से मिल रहे थे. इसी क्रम में वह काराकाट, नासरीगंज, अकोढ़ीगोला डालमिया नगर होते हुए डेहरी ऑन सोन पहुंचे जहां उनका समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया तथा उन्हें फूल माला पहनाने का काम किया.

जदयू नेता संग सेल्फीः इस रोड शो के दौरान एक जदयू नेता चर्चा में रही जिसके साथ पवन सिंह ने सेल्फी ली. जैसे ही पवन सिंह का काफिला स्टेशन रोड होते हुए पाली मोड़ पर पहुंचे तो समर्थक उनसे सेल्फी लेने की जिद करने लगे. इसी दरमियान जदयू महिला नेता ने भी उनसे सेल्फी लेना चाही तो ऐसे में पावर स्टार पवन सिंह उनकी बात को इनकार नहीं कर सके. खुद उनका मोबाइल फोन लिया और इस फोन से जदयू नेत्री शकुंतला सिंह के साथ सेल्फी ली.

'JDU की समर्पित कार्यकर्ता हूं': जदयू नेता शकुंतला सिंह ने बताया कि वह JDU की समर्पित कार्यकर्ता है लेकिन पावर स्टार पवन सिंह की फैन भी है. जब उन्हें पता चला कि पवन सिंह रोड शो करने आ रहे हैं तो खुद को रोक नहीं पायी और पाली मोड़ चली गई. काफी भीड़भाड़ थी लेकिन फिर भी किसी तरह रिक्वेस्ट किया तो पुलिस वालों ने लोगों की भीड़ को किनारे किया तो इसी दरमियान उन्होंने पवन सिंह से कहा कि वह भी उनसे सेक हैंड और सेल्फी लेना चाहती है. पवन सिंह ने उनका मोबाइल लेकर सेल्फी ली. शकुंतला सिंह जदयू स्वर्ण प्रकोष्ठ की प्रदेश महासचिव रह चुकी है.

"आज डेहरी ऑन सोन में पवन सिंह का आगमन हुआ. हम सोचे भी नहीं थे कि मेरे साथ सेल्फी लेंगे. हम तो सिर्फ देखने के लिए गए थे. हमें जब पता चला तो हम असमंजस में थे कि जाए या नहीं. हमें शौक था कि पवन सिंह को देखने जाएंगे और हाथ मिलाएंगे. उन्होंने मेरा फोन लेकर मेरे साथ सेल्फी लिए. आज हम बहुत खुश हैं. महिलाओं को सम्मान देने का काम किए."-शकुंतला सिंह, JDU नेता

बारिश में भी समर्थकों से मिले पवन सिंहः भोजपुरी सीने गायक व अभिनेता पवन सिंह निर्दलीय उम्मीदवार काराकाट से चुनाव लड़ रहे हैं. सोमवार को रोड शो के दौरान बारिश भी हुई लेकिन पावर स्टार पवन सिंह लोगों की डिमांड पर बारिश के बावजूद सन रूफ कार से बाहर निकले तथा लोगों का अभिवादन स्वीकार किया. इस दौरान इतनी संख्या में चाहने वालों की भीड़ लग गई कि जाम जैसी समस्या उत्पन्न हो गई.

यह भी पढ़ेंः

ABOUT THE AUTHOR

...view details