नई दिल्ली: मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद अरविंद केजरीवाल ने रविवार को जंतर मंतर पर 'जनता की अदालत में केजरीवाल' कार्यक्रम का आयोजन किया. इस दौरान केजरीवाल ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत से पांच सवाल पूछते हुए भाजपा पर निशाना साधा. इसके बाद भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने भी पलटवार करते हुए उनसे जवाब मांगे हैं. उनके अलावा कांग्रेस नेता अनिल चौधरी ने भी निशाना साधा.
पहले अन्ना को दो जवाब: दरअसल, कपिल मिश्रा ने वीडियो जारी कर कहा कि केजरीवाल जी आरएसएस से सवाल बाद में पूछना. पहले अन्ना को जवाब तो दे दो. अन्ना पिता समान हैं उनके सवालों से क्यों भाग रहे हो? जिस जिसको भ्रष्ट कहा उन सबसे गठबंधन कर लिया. अन्ना को आखिर कैसा लगा होगा. बारिश में दिल्ली में 27 लोग डूबकर मर गए, इसका जवाब कौन देगा? एक काम नहीं गिना पाए आप. सवाल मत कीजिए, अब जवाब दीजिए.
भ्रष्टाचार में डूबे केजरीवाल:वहीं, कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी ने वीडियो जारी कर कहा कि ईमानदारी से लेकर ठेकेदारी का सफर करने के बाद केजरीवाल फिर उसी स्थान पर जा बैठे हैं जहां दस साल पहले थे. अन्ना आंदोलन में भ्रष्टाचार की लड़ाई लड़ने वाले अरविंद केजरीवाल भ्रष्टाचार में पूरी तरह से डूबे हुए हैं. शिक्षा की क्रांति की बात करने वाले मुख्यमंत्री 21 साल की उम्र में छात्रों को शराब पीने का अधिकार देते हैं. शराब मंत्री का भी रोम-रोम भ्रष्टाचार में डूबा हुआ है.