दिल्ली

delhi

RSS से सवाल पूछने पर कपिल मिश्रा का केजरीवाल पर पलटवार, अनिल चौधरी ने कही ये बातें - kapil mishra questioned kejriwal

By ETV Bharat Delhi Team

Published : 4 hours ago

Kapil Mishra and Anil Chaudhary questioned Kejriwal: भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने अरविंद केजरीवाल द्वारा आरएसएस से सवाल पूछे जाने पर पलटवार किया है. साथ ही कांग्रेस नेता अनिल चौधरी ने भी केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा है. जानिए उन्होंने क्या कहा..

कपिल मिश्रा और अनिल चौधरी ने केजरीवाल पर साधा निशाना
कपिल मिश्रा और अनिल चौधरी ने केजरीवाल पर साधा निशाना (ETV Bharat)

नई दिल्ली: मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद अरविंद केजरीवाल ने रविवार को जंतर मंतर पर 'जनता की अदालत में केजरीवाल' कार्यक्रम का आयोजन किया. इस दौरान केजरीवाल ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत से पांच सवाल पूछते हुए भाजपा पर निशाना साधा. इसके बाद भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने भी पलटवार करते हुए उनसे जवाब मांगे हैं. उनके अलावा कांग्रेस नेता अनिल चौधरी ने भी निशाना साधा.

पहले अन्ना को दो जवाब: दरअसल, कपिल मिश्रा ने वीडियो जारी कर कहा कि केजरीवाल जी आरएसएस से सवाल बाद में पूछना. पहले अन्ना को जवाब तो दे दो. अन्ना पिता समान हैं उनके सवालों से क्यों भाग रहे हो? जिस जिसको भ्रष्ट कहा उन सबसे गठबंधन कर लिया. अन्ना को आखिर कैसा लगा होगा. बारिश में दिल्ली में 27 लोग डूबकर मर गए, इसका जवाब कौन देगा? एक काम नहीं गिना पाए आप. सवाल मत कीजिए, अब जवाब दीजिए.

भ्रष्टाचार में डूबे केजरीवाल:वहीं, कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी ने वीडियो जारी कर कहा कि ईमानदारी से लेकर ठेकेदारी का सफर करने के बाद केजरीवाल फिर उसी स्थान पर जा बैठे हैं जहां दस साल पहले थे. अन्ना आंदोलन में भ्रष्टाचार की लड़ाई लड़ने वाले अरविंद केजरीवाल भ्रष्टाचार में पूरी तरह से डूबे हुए हैं. शिक्षा की क्रांति की बात करने वाले मुख्यमंत्री 21 साल की उम्र में छात्रों को शराब पीने का अधिकार देते हैं. शराब मंत्री का भी रोम-रोम भ्रष्टाचार में डूबा हुआ है.

यह भी पढ़ें-दिल्ली बीजेपी ने कनॉट प्लेस में लगाई केजरीवाल के सरकारी आवास की प्रदर्शनी, मांगा भ्रष्टाचार का हिसाब

शीश महल बनाने में हुआ घोटाला:उधर, भाजपा सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने भी केजरीवाल पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने अपने लिए जो शीश महल बनाया था, वो सारे नियम कानून को ताख पर रखकर बनाया था. मैंने यह मुद्दा दिल्ली विधानसभा में भी उठाया था कि जो शीश महल बनाया गया उसका नक्शा नहीं पास कराया गया. जो पेड़ काटे गए हैं उसके लिए अथॉरिटी से कोई अनुमति नहीं ली गई. यहां तक की 21 फ्लैट भी तोड़ दिए गए, जहां क्लास वन ऑफिसर रहते थे. अरविंद केजरीवाल के बगल में वाइस चेयरमैन और दिल्ली के होम सेक्रेटरी की कोठी थी, जिनको शीश महल का हिस्सा बना लिया गया. शीश महल को बनाने में जो घोटाला किया गया है, यह मामला जब कोर्ट में जाएगा तो मुझे नहीं लगता उसमें केजरीवाल को जमानत मिलेगी.

यह भी पढ़ें-केजरीवाल का BJP पर बड़ा हमला, RSS प्रमुख से 5 सवाल, पूछा- आडवाणी रिटायर हुए तो मोदी क्यों नहीं?

ABOUT THE AUTHOR

...view details