मुरादाबाद: श्रवण मास के चौथे सोमवार से पहले रविवार को मुरादाबाद की सड़कों पर कांवड़ियों का सैलाब उमड़ा. ब्रजघाट से जल लाने वाले कांवड़ियों में महिला कांवड़ियों का जत्थे ने सबको अपनी और आकर्षित किया. महिला कांवड़िये राधा कृष्ण, गणेश, हनुमान और बालाजी महाराज की आकर्षण झांकियों के साथ भगवान शंकर पर गंगाजी से गंगाजल लेकर मुरादाबाद पहुंची. ये महिला कांवड़ियों का जत्था कटघर बालाजी महाराज के दरबार से पिछले 2005 से लगातार सावन के चौथे सोमवार के लिए जल लेकर आती हैं.
बता दें कि, सावन महीने के चौथे सोमवार पर भगवान शंकर पर जल चढ़ाने के लिए लाखों की तादात में मुरादाबाद शहर सहित आसपास के गांव से कांवड़िये जल लेने के लिए अमरोहा जनपद के ब्रजघाट जाते है. इन्हीं कांवडियों के बीच कटघर स्थित बालाजी महाराज के दरबार से हर साल की भांति 51 महिलाएं भी जल लेने के लिए ब्रजघाट जाती हैं. ये महिला कांवड़िये करीब 70 किलोमीटर की पैदल यात्रा में रथों पर भगवान शंकर, बालाजी महाराज, राधा कृष्ण, गणेश और हनुमान की मूर्ति की आकर्षण झांकिया अपने हाथों से खिंचती हुई मुरादाबाद पहुंचती हैं. इन सभी रथ पर कलश में गंगा जल भी भरकर रखा जाता है.