उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

कांवड़ यात्रा 2024: महिला कांवड़ियों की झांकी ने मोहा मन, रथ पर विराजे भगवान और गंगाजल लेकर जत्था पहुंचा मुरादाबाद - kanwar yatra 2024

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 11, 2024, 10:38 PM IST

सावन महीने के चौथे सोमवार पर भगवान शंकर पर जल चढ़ाने के लिए लाखों की तादात में मुरादाबाद शहर सहित आसपास के गांव से कांवड़िये जल लेने के लिए अमरोहा जनपद के ब्रजघाट जाते है. इन जत्थों में महिला कांवड़ियों का समूह आकर्षक का केंद्र रहता है.

Etv Bharat
भगवान की झांकी के साथ महिला कांवड़िये (PHOTO credits ETV Bharat)

सड़क पर 51 महिला कांवड़िओं का जत्था (video credits ETV Bharat)

मुरादाबाद: श्रवण मास के चौथे सोमवार से पहले रविवार को मुरादाबाद की सड़कों पर कांवड़ियों का सैलाब उमड़ा. ब्रजघाट से जल लाने वाले कांवड़ियों में महिला कांवड़ियों का जत्थे ने सबको अपनी और आकर्षित किया. महिला कांवड़िये राधा कृष्ण, गणेश, हनुमान और बालाजी महाराज की आकर्षण झांकियों के साथ भगवान शंकर पर गंगाजी से गंगाजल लेकर मुरादाबाद पहुंची. ये महिला कांवड़ियों का जत्था कटघर बालाजी महाराज के दरबार से पिछले 2005 से लगातार सावन के चौथे सोमवार के लिए जल लेकर आती हैं.

बता दें कि, सावन महीने के चौथे सोमवार पर भगवान शंकर पर जल चढ़ाने के लिए लाखों की तादात में मुरादाबाद शहर सहित आसपास के गांव से कांवड़िये जल लेने के लिए अमरोहा जनपद के ब्रजघाट जाते है. इन्हीं कांवडियों के बीच कटघर स्थित बालाजी महाराज के दरबार से हर साल की भांति 51 महिलाएं भी जल लेने के लिए ब्रजघाट जाती हैं. ये महिला कांवड़िये करीब 70 किलोमीटर की पैदल यात्रा में रथों पर भगवान शंकर, बालाजी महाराज, राधा कृष्ण, गणेश और हनुमान की मूर्ति की आकर्षण झांकिया अपने हाथों से खिंचती हुई मुरादाबाद पहुंचती हैं. इन सभी रथ पर कलश में गंगा जल भी भरकर रखा जाता है.

महिला कांवड़ियों को देखने के लिए सड़क के किनारे सैकड़ों लोगों की भीड़ लगी रहती है. जगह जगह इन महिला कांवड़ियों का पुष्पवर्षा करके स्वागत किया गया है. महिला कांवड़िये डीजे पर भगवान शंकर के भजनों की धुन पर नाचते गाते जय शंकर की जय भोले के जयकारे लगाते हुए मुरादाबाद पहुंचती है. श्री बालाजी दरबार प्रमुख विमला राघव ने महिलाओं को मजबूत और सशक्त बनाने के लिए 51 महिला कांवड़ियों का जत्था 2005 में शुरू किया था. इस जत्थे में महिलाओं के साथ ही बच्चे और पुरूष कांवड़िये भी साथ में रहते हैं.


ये भी पढ़ें: मेरठ के इस मंदिर में उमड़ा कांवड़ियों का सैलाब, यात्रा पूरी कर चढ़ाया हाजिरी का जल

ABOUT THE AUTHOR

...view details