चंडीगढ़:हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देशों पर पुलिस विभाग द्वारा कावड़ यात्री श्रद्धालुओं की सुविधा व सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों द्वारा सभी पुलिसकर्मियों को हर पल अलर्ट रहने को कहा गया है. ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना न घटे. इसके साथ ही पुलिस द्वारा कावड़ यात्रा में श्रद्धालुओं की सुविधा व यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए अलग लेन बनाई गई है. इसके अलावा श्रद्धालुओं के रात्रि ठहराव के लिए सामाजिक संगठनों द्वारा रूटों पर स्थापित शिविरों की कड़ी निगरानी की जा रही है.
अतिरिक्त पुलिस बल तैनात:डीजीपी हरियाणा, शत्रुजीत कपूर ने बताया कि 2 अगस्त को शिवरात्रि के त्यौहार पर लाखों श्रद्धालु हरिद्वार से पैदल कावड़ लाते हैं. यह पवित्र जल भगवान शिव पर चढ़ाया जाएगा. उन्होंने बताया कि जिन मार्गों से श्रद्धालुओं द्वारा कावड़ लाई जाती है, वहां उनकी सुविधा व कानून व्यवस्था को लेकर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है. इसके अलावा दुर्घटना संभावित स्थानों और सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील स्थानों पर आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम के लिए रूपरेखा तैयार की गई है.
24 घंटे पेट्रोलिंग और वैकल्पिक रूट योजना: श्रद्धालुओं द्वारा बड़ी संख्या में इस्तेमाल किए जाने वाले रास्तों पर यातायात सुचारू रखने के इंतजाम सुनिश्चित किए गए हैं. वहां 24 घंटे पेट्रोलिंग भी करवाई जा रही है. साथ ही यात्रा में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए वैकल्पिक रूटों के माध्यम से ट्रैफिक डायवर्जन योजना पहले से तैयार की जा चुकी है. इसके अलावा टोल आदि पर भी सुरक्षा के इंतजाम सुनिश्चित किए गए हैं, ताकि श्रद्धालुओं और टोल कर्मियों के बीच किसी प्रकार का विवाद नहीं हो.
आपात स्थिति के लिए स्ट्राइकिंग रिजर्व टीम तैयार: यात्रा में महिला श्रद्धालु भी बड़ी संख्या में शामिल होती हैं, नतीजतन पुलिस स्टाफ की विशेष तौर पर ड्यूटी लगाई गई है, ताकि छेड़छाड़ जैसी घटनाएं न हों. वहीं कानून एवं व्यवस्था की स्थिति से निपटने के लिए स्ट्राइकिंग रिजर्व टीम हथियारों व आत्मरक्षा उपकरणों से तैयार है. इस दौरान पुलिस टीम कांवड़ियों के भेष में सांप्रदायिक अशांति फैलाने वाले सामाजिक तत्वों पर भी बारीकी से नजर रख रही है. इसके अलावा आतंकी हमले एवं सांप्रदायिक घटनाओं से निपटने के लिए क्विक रिस्पांस टीम तैनात हैं.