हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में कांवड़ियों के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, 24 घंटे रहेगी पुलिस की नजर, ड्रोन से भी होगी निगरानी - Kanwar Yatra 2024

Kanwar Yatra 2024: कांवड़ यात्रा को लेकर हरियाणा प्रशासन अलर्ट मोड पर है. किसी तरह की कोई अप्रिय घटना न घटे इसके लिए पुलिस प्रशासन की ओर से पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. इसके अलावा श्रद्धालुओं के रात्रि ठहराव के लिए सामाजिक संगठनों द्वारा रूटों पर स्थापित शिविरों की कड़ी निगरानी की जा रही है.

Kanwar Yatra 2024
Kanwar Yatra 2024 (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jul 23, 2024, 7:27 PM IST

चंडीगढ़:हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देशों पर पुलिस विभाग द्वारा कावड़ यात्री श्रद्धालुओं की सुविधा व सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों द्वारा सभी पुलिसकर्मियों को हर पल अलर्ट रहने को कहा गया है. ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना न घटे. इसके साथ ही पुलिस द्वारा कावड़ यात्रा में श्रद्धालुओं की सुविधा व यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए अलग लेन बनाई गई है. इसके अलावा श्रद्धालुओं के रात्रि ठहराव के लिए सामाजिक संगठनों द्वारा रूटों पर स्थापित शिविरों की कड़ी निगरानी की जा रही है.

अतिरिक्त पुलिस बल तैनात:डीजीपी हरियाणा, शत्रुजीत कपूर ने बताया कि 2 अगस्त को शिवरात्रि के त्यौहार पर लाखों श्रद्धालु हरिद्वार से पैदल कावड़ लाते हैं. यह पवित्र जल भगवान शिव पर चढ़ाया जाएगा. उन्होंने बताया कि जिन मार्गों से श्रद्धालुओं द्वारा कावड़ लाई जाती है, वहां उनकी सुविधा व कानून व्यवस्था को लेकर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है. इसके अलावा दुर्घटना संभावित स्थानों और सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील स्थानों पर आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम के लिए रूपरेखा तैयार की गई है.

24 घंटे पेट्रोलिंग और वैकल्पिक रूट योजना: श्रद्धालुओं द्वारा बड़ी संख्या में इस्तेमाल किए जाने वाले रास्तों पर यातायात सुचारू रखने के इंतजाम सुनिश्चित किए गए हैं. वहां 24 घंटे पेट्रोलिंग भी करवाई जा रही है. साथ ही यात्रा में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए वैकल्पिक रूटों के माध्यम से ट्रैफिक डायवर्जन योजना पहले से तैयार की जा चुकी है. इसके अलावा टोल आदि पर भी सुरक्षा के इंतजाम सुनिश्चित किए गए हैं, ताकि श्रद्धालुओं और टोल कर्मियों के बीच किसी प्रकार का विवाद नहीं हो.

आपात स्थिति के लिए स्ट्राइकिंग रिजर्व टीम तैयार: यात्रा में महिला श्रद्धालु भी बड़ी संख्या में शामिल होती हैं, नतीजतन पुलिस स्टाफ की विशेष तौर पर ड्यूटी लगाई गई है, ताकि छेड़छाड़ जैसी घटनाएं न हों. वहीं कानून एवं व्यवस्था की स्थिति से निपटने के लिए स्ट्राइकिंग रिजर्व टीम हथियारों व आत्मरक्षा उपकरणों से तैयार है. इस दौरान पुलिस टीम कांवड़ियों के भेष में सांप्रदायिक अशांति फैलाने वाले सामाजिक तत्वों पर भी बारीकी से नजर रख रही है. इसके अलावा आतंकी हमले एवं सांप्रदायिक घटनाओं से निपटने के लिए क्विक रिस्पांस टीम तैनात हैं.

हथियार के साथ चलने की अनुमति नहीं: हरियाणा पुलिस द्वारा यात्रा के दौरान रास्ते में आने वाले संवेदनशील धार्मिक स्थानों पर किसी प्रकार का झगड़ा या सांप्रदायिक दंगे रोकने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. यात्रा में किसी भी प्रकार के अवैध हथियार साथ लेकर चलने की अनुमति नहीं है. पुलिस अधिकारियों द्वारा जिलो में कावड़ आयोजन समितियों के साथ बैठक भी की गई है. यात्रा मार्ग में एम्बुलेंस और फायर ब्रिगेड का इंतजाम भी किया है.

विभिन्न मार्गों व नाकों पर सीसीटीवी कैमरे लगाएं: पुलिस विभाग ने बताया कि सभी महत्वपूर्ण नाकों, मोड़ (डायवर्जन) और मार्गों आदि पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. सभी एसएचओ को निर्देशित किया है कि वे कावड़ यात्रा के रास्ते में आने वाले सभी होटल, ढाबों, विजिबल जगह पर खान-पान और अन्य जरूरी सामान की रेट लिस्ट लगवाना सुनिश्चित करें, ताकि इनके संचालकों और श्रद्धालुओं के बीच में किसी प्रकार का तनाव न हो.

पुलिस की अपील:हरियाणा पुलिस द्वारा कांवड़ियों और आमजन से अपील है कि वे पुलिस और प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों की पालना करें, ताकि कावंड़ यात्रा सुरक्षित एवं सुरव्यवस्थित तरीके से संपन्न हो सके.

ये भी पढ़ें:कांवड़ यात्रा पर सियासत गर्म! दुकानों के नेम प्लेट पर BJP को कांग्रेस ने घेरा, सहयोगी दलों ने उठाए सवाल - Politics Over Kanwar yatra

ये भी पढ़ें:'संविधान की धज्जियां उड़ा रही BJP' कांवड़ यात्रा नेमप्लेट विवाद पर महबूबा का तंज - Kanwar Yatra Nameplate Controversy

ABOUT THE AUTHOR

...view details