कांवड़ यात्रा को लेकर अंबाला पुलिस ने किए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम (Etv Bharat) अंबाला: सावन का महीना शुरू होती ही कांवड़ यात्रा शुरू हो गई है. कांवड़ यात्रा (Kanwar Yatra 2024) को लेकर अंबाला पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. अंबाला SP ने बताया कि कांवड़ यात्रा को लेकर पहले भी इंतजाम किए जाते हैं और अबकी बार भी किए गए हैं. हालांकि अभी कांवड़ लेकर आने वाले भक्तों की संख्या कम है. जैसे-जैसे शिवरात्रि नजदीक आएगी. वैसे-वैसे कांवड़ यात्रियों की संख्या भी बढ़ती जाएगी.
हरियाणा में कांवड़ यात्रा: जैसे-जैसे कांवड़ियों की संख्या बढ़ेगी. वैसे ही पुलिस प्रशासन द्वारा रूट भी डायवर्ट किया जा सकता है. अंबाला SP ने कांवड़ियों से भी अपील करते हुए कहा है कि ये एक धार्मिक पर्व है. इसे इस तरीके से मनाएं ताकि किसी और को परेशानी ना हो. अंबाला SP सुरेन्द्र भौरिया ने बताया कि कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस जवानों की ड्यूटी लगाई गई है और मूवमेंट के हिसाब से जहां ट्रैफिक डायवर्ट किया जाना है.
अंबाला पुलिस ने सुरक्षा के किए पुख्ता इंतजाम: एसपी ने बताया कि जैसे ही कांवड़ यात्रा (Kanwar Yatra in Haryana) के दौरान ट्रैफिक का दबाव बढ़ेगा. वैसे ही बूथों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी. उन्होंने कहा कि आम लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत ना आए. इसके लिए पेट्रोलिंग की ड्यूटी और रूट की ड्यूटी लगाई गई है. मीडिया के जरिए कांवड़ियों से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि सभी शांति बनाए रखें और किसी भी तरह का हथियार साथ ना लेकर जाएं.
चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर: एसपी ने बताया कि सभी महत्वपूर्ण नाकों, मोड़ (डायवर्जन) और मार्गों आदि पर सीसीटीवी लगाए गए हैं. सभी अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वो कावड़ यात्रा के रास्ते में आने वाले सभी होटल, ढाबों, विजिबल जगह पर खान-पान और अन्य जरूरी सामान की रेट लिस्ट लगवाना सुनिश्चित करें, ताकि इनके संचालकों और श्रद्धालुओं के बीच में किसी प्रकार का तनाव ना हो.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में कांवड़ियों के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, 24 घंटे रहेगी पुलिस की नजर, ड्रोन से भी होगी निगरानी - Kanwar Yatra 2024