उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार में जोरों पर कांवड़ मेले की तैयारियां, स्टेक होल्डर्स के साथ हुई बैठक, ग्राउंड जीरो पर उतरे अधिकारी - Kanwar mela Preparations - KANWAR MELA PREPARATIONS

Kanwar mela Preparations, Haridwar Kanwar mela हरिद्वार में कांवड़ मेले की तैयारियां जोरों पर हैं. इसके लिए आज पुलिस-प्रशासन ने शहर के स्टेक होल्डर के साथ बैठक की. जिसमें कांवड़ मेले को लेकर सुझाव दिये.

Etv Bharat
हरिद्वार में जोरों पर कांवड़ मेले की तैयारियां (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jun 22, 2024, 5:05 PM IST

Updated : Jun 22, 2024, 5:23 PM IST

हरिद्वार में जोरों पर कांवड़ मेले की तैयारियां (Etv Bharat)

हरिद्वार: कांवड़ यात्रा को लेकर हरिद्वार पुलिस ने कमर कस ली है. हरिद्वार पुलिस ने कांवड़ यात्रा को लेकर अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसी कड़ी में हरिद्वार एसएसपी प्रमेन्द्र डोभाल ने आज कांवड़ पटरी का निरीक्षण किया. साथ ही उन्होंने कांवड़ के दौरान होने वाली दिक्कतों के संबंध में स्टेट होल्डर के साथ भी बैठक की. बैठक में हरिद्वार के व्यापारियों ने कावंड़ मेले को लेकर सुझाव दिए.

हरिद्वार मेला नियंत्रण कक्ष में आने वाले कांवड़ मेले को लेकर हरिद्वार पुलिस और स्टेट होल्डर के बीच एक बैठक आयोजित की गई. बैठक में हरिद्वार के विभिन्न व्यापारिक संगठनों और मेले को सुचारू रूप से संपन्न कराने को लेकर अपने-अपने सुझाव जिला प्रशासन को दिए. बैठक के बाद हरिद्वार एसएसपी प्रमेन्द्र डोभाल ने बताया कांवड़ मेले से पहले व्यापारिक संगठनों के सहयोग से शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान के साथ-साथ वेरिफिकेशन अभियान भी चलाया जाएगा. पिछले वर्षों के अनुभव से सीख लेते हुए इस बार शहर में डाक कांवड़ के दौरान जाम की स्थिति ना बने इसके लिए व्यापक पार्किंग के साथ-साथ गाड़ियों की लगातार निकासी की व्यवस्था की जाएगी.

हरिद्वार जिला अधिकारी धीरज सिंह गर्ब्याल ने बताया कांवड़ मेल को सफल बनाने के लिए शहर के स्टेक होल्डर सबसे महत्वपूर्ण कड़ी होते हैं. ये पुलिस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहते हैं. आज भी बैठक में स्टेत होल्डर ने मेले के दौरान एम्बुलेंस , अस्थाई अस्पताल , विद्युत व्यवस्था आदि के संबंध में सुझाव दिए हैं. इस पर जिला प्रशासन कार्य करेगा. जिलाधिकारी ने बताया एचआरडीए के सहयोग से कांवड़ पटरी को सुंदर बनाया गया है. इस बार बढ़ती कांवड़ियों की संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन कांवड़ियों को नेशनल हाईवे पर भेजने पर विचार कर रहा है.

पढ़ें-कांवड़ियों पर चढ़ा मोदी-योगी का 'जादू', 'हिंदू जगाओ रथ' के साथ दे रहे देशभक्ति का संदेश

Last Updated : Jun 22, 2024, 5:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details