हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फतेहाबाद में कांवड़ियों का हुड़दंग, स्कूल बस पर ईंट-पत्थर से हमला, गुस्साए बस चालकों ने किया रोड जाम - Kanwadiyas attack on school bus - KANWADIYAS ATTACK ON SCHOOL BUS

Kanwadiyas attack on school bus: हरियाणा के फतेहाबाद में कांवड़ियों ने स्कूल बस पर पथराव कर दिया. बताया जा रहा है कि हरिद्वार से कांवड़िये कांवड़ लेकर आ रहे थे तो रतिया के पास पहुंचते ही एक कांवड़िये को साइड लग गई. जिसके बाद गुस्साए कांवड़ियों ने बस पर पथराव कर दिया. पूरा मामला खबर में विस्तार से जानें

Kanwadiyas attack on school bus
Kanwadiyas attack on school bus (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jul 30, 2024, 1:08 PM IST

Updated : Jul 30, 2024, 2:24 PM IST

Kanwadiyas attack on school bus (Etv Bharat)

फतेहाबाद:फतेहाबाद के रतिया में मंगलवार सुबह एक कांवड़िये को साइड लगने से गुस्साए कांवड़ियों ने एक स्कूल बस पर पथराव कर दिया. इस दौरान कांवड़ियों ने स्कूल बस के शीशे ईंट-पत्थर से हमला कर तोड़ दिया. जिस वक्त हमला हुआ, बस में बच्चे भी सवार थे. गनीमत रही कि बच्चे बाल-बाल बच गए. इस दौरान रास्ते में हो रही वाहनों की आवाजाही पर भी कांवड़ियों ने पथराव शुरू कर दिया. इसके बाद कांवड़िये आगे चले गए. उधर, गुस्साए स्कूल बस चालकों ने मौके पर बस को आड़ा तिरछा लगाकर रोड पर जाम लगा दिया.

साइड लगने से भड़के कांवड़िये: मिली जानकारी के मुताबिक, कांवड़ियों का एक जत्था हरिद्वार से कांवड़ भरकर रतिया होते हुए फतेहाबाद की तरफ जा रहा था. जत्था तब रतिया के टोहाना रोड के पास पहुंचा था. तो एक बस ने एक कावंड़िये को साइड मार दी. जिसके बाद कांवड़ियों भड़क गए और उन्होंने बस को रुकवाया. बस में सवार बच्चे घबराकर बाहर निकल गए. इसके बाद कांवड़ियों ने वहां पड़े ईंट-पत्थर उठाकर बस पर ताबड़तोड़ हमला शुरू कर दिया.

रोड जाम और हंगामा: वहीं, मौके पर हंगामे की स्थिति बन गई. इस दौरान वहां से जो भी वाहन गुजरा, उस पर भी पथराव किया गया. फिलहाल किसी को चोट लगने की खबर सामने नहीं आई है. लेकिन हमला करने के बाद कांवड़िये आगे रवाना हो गए. घटना की सूचना मिलते ही स्कूल बसों के चालक भी मौके पर पहुंच गए. जिसके बाद उन्होंने रोड जाम कर दिया.

DSP ने दी मामले की जानकारी: डीएसपी संजय बिश्नोई सूचना के बाद मौके पर पहुंचे तो उन्होंने बस चालकों को समझाने का प्रयास किया. लेकिन बस चालक तोड़ फोड़ करने वालों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. वहीं, बस चालक जसप्रीत सिंह ने बताया कि वह बस में बच्चों को लेकर अकाल अकादमी की तरफ जा रहा था. तभी रास्ते में रतिया के टोहाना रोड पर बस पर हमला किया गया. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है.

ये भी पढे़ं:हरियाणा में 1 कांवड़िए की मौत, 13 झुलसे, हाई टेंशन लाइन की चपेट में आने से हुआ हादसा - Kanwariya burnt in Faridabad

ये भी पढे़ं:कांवड़ के लिए गाड़ी सजाकर डीजे सेट करते समय हादसा, DJ गिरने से युवक की मौत, 2 गंभीर

Last Updated : Jul 30, 2024, 2:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details