फतेहाबाद:फतेहाबाद के रतिया में मंगलवार सुबह एक कांवड़िये को साइड लगने से गुस्साए कांवड़ियों ने एक स्कूल बस पर पथराव कर दिया. इस दौरान कांवड़ियों ने स्कूल बस के शीशे ईंट-पत्थर से हमला कर तोड़ दिया. जिस वक्त हमला हुआ, बस में बच्चे भी सवार थे. गनीमत रही कि बच्चे बाल-बाल बच गए. इस दौरान रास्ते में हो रही वाहनों की आवाजाही पर भी कांवड़ियों ने पथराव शुरू कर दिया. इसके बाद कांवड़िये आगे चले गए. उधर, गुस्साए स्कूल बस चालकों ने मौके पर बस को आड़ा तिरछा लगाकर रोड पर जाम लगा दिया.
साइड लगने से भड़के कांवड़िये: मिली जानकारी के मुताबिक, कांवड़ियों का एक जत्था हरिद्वार से कांवड़ भरकर रतिया होते हुए फतेहाबाद की तरफ जा रहा था. जत्था तब रतिया के टोहाना रोड के पास पहुंचा था. तो एक बस ने एक कावंड़िये को साइड मार दी. जिसके बाद कांवड़ियों भड़क गए और उन्होंने बस को रुकवाया. बस में सवार बच्चे घबराकर बाहर निकल गए. इसके बाद कांवड़ियों ने वहां पड़े ईंट-पत्थर उठाकर बस पर ताबड़तोड़ हमला शुरू कर दिया.
रोड जाम और हंगामा: वहीं, मौके पर हंगामे की स्थिति बन गई. इस दौरान वहां से जो भी वाहन गुजरा, उस पर भी पथराव किया गया. फिलहाल किसी को चोट लगने की खबर सामने नहीं आई है. लेकिन हमला करने के बाद कांवड़िये आगे रवाना हो गए. घटना की सूचना मिलते ही स्कूल बसों के चालक भी मौके पर पहुंच गए. जिसके बाद उन्होंने रोड जाम कर दिया.