उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दिल्ली के 30 भक्त लेकर जा रहे दोस्ती की खूबसूरत कांवड़, तीन लाख का आया खर्च, शिवलिंग पर अपने आप ही गिरता है जल - kanwad Yatra 2024 - KANWAD YATRA 2024

दिल्ली के शिवभक्तों की अनोखी कांवड़ मेरठ से गुजरी तो हर किसी की निगाह उस पर ठहर गई. रथ पर सवार कांवड़ को खास तरीके से सजाया गया है. इस कांवड़ यात्रा में शामिल युवा शिव की भक्ति में पूरी तरह से सराबोर दिखाई दिए.

खास कांवड़ को तैयार करने में लगे कई दिन.
खास कांवड़ को तैयार करने में लगे कई दिन. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 30, 2024, 10:02 AM IST

मेरठ में हाईवे से गुजरी अनोखी कांवड़ यात्रा. (Video Credit; ETV Bharat)

मेरठ :इस समयभगवान शिव को बेहद प्रिय सावन का पावन महीना चल रहा है. शहर से कांवड़ियों का जत्था लगातार शिवालयों की ओर बढ़ रहा है. इससे शहर की सड़कें केसरियामय नजर आने लगीं हैं. हर तरफ भगवान भोलेनाथ के भक्तों भी भीड़ है. दिल्ली के 30 शिवभक्त दोस्ती के नाम पर करीब 3 लाख रुपये से तैयार खूबसूरत कांवड़ लेकर गुजरे. अनोखी कांवड़ को देख लोग हैरान रह गए. शिवभक्त हरिद्वार से गंगा जल लेकर दिल्ली जा रहे हैं.

कांवड़ मार्ग पर अब सामान्य दिनों की तरह आवाजाही बंद है. दिल्ली-देहरादून हाईवे पर एक तरफ सिर्फ और सिर्फ भगवान शिव के भक्त हैं. ईटीवी भारत ने कांवड़ मार्ग पर जाकर शिवभक्तों से बात की. इस दौरान कई शिवभक्त अलग रंग में दिखाई दिए. कई तो बेहद खास कांवड़ लेकर नाजते-गाते आगे बढ़ रहे थे.

दिल्ली से करीब 30 दोस्तों का एक दल खास कांवड़ के साथ हरिदार से गंगाजल लेकर वापस दिल्ली जा रहा था. दिल्ली-देहरादून हाईवे पर मेरठ के कंकरखेड़ा में कुछ देर के लिए रुके शिवभक्तों ने बताया कि वह सभी आपस में दोस्त हैं. अपनी दोस्ती के लिए वे यह खास कांवड़ लेकर जा रहे हैं. वह चाहते हैं कि उनकी दोस्ती हमेशा सलामत रहे. परिवार में सुख शांति और समृद्धि बनी रही.

शिवभक्तों ने बताया कि सभी ने आपस में पैसे इकट्ठे किए. इसके बाद करीब ढाई से तीन लाख रुपये से खास कांवड़ तैयार कराई. कांवड़ को भव्य रूप दिया गया है. इसे एक रथ पर सवार कराया गया है. इस पर गणेश जी विराजमान हैं. वहीं महाकाल के भी दर्शन किए जा सकते हैं. रथ पर सवार भगवान शिव मॉर्डन लुक में नजर आ रहे हैं. वहीं रथ पर हनुमान जी भी विराजमान हैं. शिवलिंग पर जल गिरता रहता है.

शिव भक्तों ने बताया कि उन्हें दिल्ली पहुंचना है. सभी के मन में भाव था कि इस बार दोस्ती की कांवड़ लेकर जाएंगे. इसके बाद इस खास कांवड़ को तैयार कराया गया. पश्चिमी यूपी में से इन दिनों बड़ी संख्या में कावड़ लेकर अपने-अपने गंतव्य की ओर जा रहे हैं. मेरठ जिले की बात करें तो प्रशासन का दावा है कि मेरठ की सीमा से अलग-अलग कांवड़ मार्ग से हर घंटे लाखों शिवभक्त गुजर रहे हैं.

मेरठ से होकर पश्चिमी यूपी के कई जिलों के शिवभक्त तो गुजरते ही हैं. इसके साथ ही काफी संख्या में शिवभक्त हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली और मध्य प्रदेश भी कांवड़ लेकर जाते हैं. इसी की वजह से पूरे सावन माह शहर की हर सड़क केसरियामय नजर आती है.

यह भी पढ़ें :सावधान! यूपी के 70 जिलों में आज बिजली गिरने का अलर्ट; 23 जनपद में होगी तेज बारिश

ABOUT THE AUTHOR

...view details