Health Benefits of Padora:बरसात का सीजन चल रहा है, और इन दिनों बाजार में एक जंगली सब्जी की तलाश में लोग आपको घूमते मिल जाएंगे. जो काफी महंगे दामों पर बिकता है. फिर भी लोग इसे खरीदने के लिए इसकी तलाश में रहते हैं. इसका नाम पड़ोरा है, कहीं-कहीं इसे कंटोला के नाम से भी जाना जाता है. बरसात के कुछ ही महीनों में मिलने वाली इस जंगली सब्जी की काफी डिमांड रहती है, क्योंकि यह सेहत के लिए काफी गुणकारी मानी गई है.
सेहत के लिए गुणकारी पड़ोरा
आयुर्वेद डॉक्टर अंकित नामदेव बताते हैं कि, ''पड़ोरा सेहत के लिए बहुत ही गुणकारी है. पड़ोरा के गुणधर्म दो सब्जियों से मिलते हैं. एक है परवल, दूसरा है करेला. जो लोग कड़वा होने के कारण करेला नहीं खा सकते हैं, वो पड़ोरा खाकर करेले का फायदा ले सकते हैं. जिन्हें परवल पसंद नहीं है वो पड़ोरा खा सकते हैं. ये मधुमेह रोगियों के लिए बहुत लाभदायक है, हृदय रोगियों के लिए अति लाभदायक है. डायबिटीज और जिनके पेट की समस्या रहती है उनके लिए अति लाभदायक है.''
Also Read: |