इंदौर।विजयनगर थाना पुलिस ने ट्रांसगर्ल की शिकायत पर कानपुर के कैफे संचालक के खिलाफ अप्राकृतिक कृत्य सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है. ट्रांसगर्ल ने पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से इस मामले की शिकायत की थी. पुलिस ने जांच करने के बाद युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की. अब पुलिस आरोपी को दबोचने के लिए कानपुर जाएगी.
सोशल मीडिया के माध्यम से हुई दोस्ती
इंदौर पुलिस को ट्रांसगर्ल ने दी शिकायत में बताया कि कानपुर निवासी विभव शुक्ला उर्फ सोनू ने उसके साथ गलत काम किया. दोनों की दोस्ती इंस्टाग्राम के माध्यम से हुई थी. दोस्ती के बाद सोनू ने ट्रांसगर्ल को सर्जरी करवा कर लड़के से लड़की बनने के लिए कहा. दोनों इस दौरान लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगे. इस दौरान दोनों कानपुर, वृंदावन, इंदौर और दिल्ली के अलग-अलग होटल में संबंध बनाते रहे. इसके बाद पिछले साल जून में सोनू उसके घर आया और परिजनों से शादी की चर्चा की.