कानपुर: यूपी के कानपुर की एक शादी में हैरान कर देने वाली घटना हुई. चकेरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत बुधवार की रात को दूल्हा-दुल्हन का जयमाल हुआ, पूरे विधि-विधान से सात फेरे लेकर सभी रस्में पूरी की गईं. इसके बाद जब विदाई का समय आया तो हंगामा हो गया. दरअसल, विदाई के वक्त दुल्हन का पहला पति पहुंच गया और शादी का विरोध करते हुए हंगामा शुरू कर दिया.
दुल्हन से जब इस बारे में परिवार वालों ने पूछा तो उसने भी पहले से शादीशुदा होने की बात कहते हुए विदाई से इनकार कर दिया. इसके बाद काफी देर तक हंगामा चला. फिर आखिरकार दूल्हे को खाली डोली लेकर लौटना पड़ा.
चकेरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत गेस्ट हाउस में रीति रिवाज और बड़े ही धूमधाम के साथ शादी का कार्यक्रम चल रहा था. चकेरी का ही रहने वाला युवक बरात लेकर पहुंचा. यहां गाजे-बाजे के साथ उसका द्वारचार हुआ. इसके बाद रात में फेरे भी हो गए. अगले दिन यानी गुरुवार सुबह जब विदाई का कार्यक्रम चल रहा था. तभी अचानक से दुल्हन का पहला पति पहुंच गया और हंगामा शुरू कर दिया.