उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर की शादी में दुल्हन के पहले पति की एंट्री; बोला- 3 साल पहले की थी कोर्ट मैरिज - KANPUR WEDDING STORY

दुल्हन से जब इस बारे में परिवार वालों ने पूछा तो उसने पहले से शादीशुदा होने की बात कहते हुए विदाई से इनकार कर दिया.

Etv Bharat
कानपुर की शादी में दुल्हन के पहले पति की एंट्री. (Photo Credit; ETV Bharat Archive)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 15, 2025, 11:45 AM IST

कानपुर: यूपी के कानपुर की एक शादी में हैरान कर देने वाली घटना हुई. चकेरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत बुधवार की रात को दूल्हा-दुल्हन का जयमाल हुआ, पूरे विधि-विधान से सात फेरे लेकर सभी रस्में पूरी की गईं. इसके बाद जब विदाई का समय आया तो हंगामा हो गया. दरअसल, विदाई के वक्त दुल्हन का पहला पति पहुंच गया और शादी का विरोध करते हुए हंगामा शुरू कर दिया.

दुल्हन से जब इस बारे में परिवार वालों ने पूछा तो उसने भी पहले से शादीशुदा होने की बात कहते हुए विदाई से इनकार कर दिया. इसके बाद काफी देर तक हंगामा चला. फिर आखिरकार दूल्हे को खाली डोली लेकर लौटना पड़ा.

चकेरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत गेस्ट हाउस में रीति रिवाज और बड़े ही धूमधाम के साथ शादी का कार्यक्रम चल रहा था. चकेरी का ही रहने वाला युवक बरात लेकर पहुंचा. यहां गाजे-बाजे के साथ उसका द्वारचार हुआ. इसके बाद रात में फेरे भी हो गए. अगले दिन यानी गुरुवार सुबह जब विदाई का कार्यक्रम चल रहा था. तभी अचानक से दुल्हन का पहला पति पहुंच गया और हंगामा शुरू कर दिया.

उसने बताया कि युवती से उसने करीब 3 साल पहले कोर्ट मैरिज की थी. लेकिन, कुछ महीने पहले विवाद के चलते उसने उसे छोड़ दिया था. इस बीच युवती के परिजनों ने उसकी शादी कर दी. दुल्हन के पहले से शादीशुदा होने की जानकारी जैसे ही वर पक्ष के लोगों को हुई तो उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया.

इसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ शुरू की तो युवती ने भी शादी होने की बात स्वीकार करते हुए विदाई करने से मना कर दिया. इसके बाद बिना दुल्हन के ही बरात को लौटना पड़ा. दुल्हन अभी पहले दूल्हे के साथ भी नहीं गई और वह अपने माता-पिता के साथ घर चली गई.

चकेरी थाना प्रभारी संतोष कुमार शुक्ला ने बताया कि युवती के पहले पति ने विदाई के दौरान आकर शादी का विरोध किया था. युवती ने भी विदाई करने से मना कर दिया. इस पर बरात लौट गई. फिलहाल अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है. तहरीर मिलने पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ेंःयूपी रोडवेज में 5000 महिला कंडक्टरों की भर्ती, इन तारीखों पर लगेगा रोजगार मेला, जल्द करें आवेदन

ABOUT THE AUTHOR

...view details