उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

क्रिकेटर प्रवीण कुमार ने KPL को सराहा, बोले- अनुशासन हर खिलाड़ी के लिए जरूरी, TSH जैसे मॉडल पूरे देश में हों - KANPUR PREMIER LEAGUE

कानपुर के द स्पोर्ट्स हब पहुंचे भारतीय क्रिकेटर प्रवीण कुमार ने ईटीवी भारत से की एक्सक्लूसिव बातचीत

कानपुर में क्रिकेटर प्रवीण कुमार
कानपुर में क्रिकेटर प्रवीण कुमार (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 26, 2025, 5:13 PM IST

कानपुर:किसी मुकाम को अगर आप पाना चाहते हैं तो पहले आपको अपने मन को मजबूत करना होगा. खेल कोई भी हो, उसके लिए अनुशासन बहुत जरूरी है. अगर कोई खिलाड़ी अनुशासित है तो उसे निश्तिच तौर पर सफलता जरूर मिलती है. उस खिलाड़ी को यह ध्यान रखना होगा, वह क्या खा रहा है, कितना सो रहा है और कितना समय अभ्यास में दे रहा है? अगर खेल की दुनिया में करियर बनाना है तो अनुशासन के बिना संभव नहीं है. बुधवार को कानपुर के द स्पोर्ट्स हब (TSH) पहुंचे भारतीय क्रिकेटर प्रवीण कुमार ने यह बातें ईटीवी भारत संवाददाता से एक्सक्लूसिव बातचीत के दौरान कहीं. क्रिकेटर प्रवीण कुमार ने कहा कि सभी खेलों में खिलाड़ियों को अपनी बेस्ट परफार्मेंस देनी चाहिए. वह जिस खेल को खेल रहे हैं, उसमें मन लगाएं. बता दें कि कानपुर केपीएल 6 मार्च से शुरू हो रहा है जो कि 11 मार्च तक चलेगा. इसमें 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं.

क्रिकेटर प्रवीण कुमार से खास बातचीत. (Video Credit; ETV Bharat)

कानपुर प्रीमियर लीग एक बेहतर लीग, खिलाड़ियों को मौका:कानपुर में दो मार्च से शुरू होने वाले कानपुर प्रीमियर लीग (केपीएल) को लेकर क्रिकेटर प्रवीण कुमार ने कहा कि इस तरह की लीग अब उन खिलाड़ियों के लिए एक बेहतर मंच हैं, जिनमें प्रतिभा तो है पर वह छिपी है. ऐसी लीग में जब सेलेक्टर किसी खिलाड़ी के हुनर को देखेंगे तो निश्चित तौर पर उसे आने वाले समय में राज्य स्तर और फिर टीम इंडिया तक पहुंचने का मौका मिल सकता है. बोले, अभी कानपुर प्रीमियर लीग है, फिर मेरठ होगी, प्रयागराज होगी. इसलिए खिलाड़ियों को ऐसे आयोजनों से ही बहुत सीखने को मिलेगा.

द स्पोर्ट्स हब में आयोजित टीएसएच ब्लास्टर्स के जर्सी, कैप व शुभांकर अनावरण कार्यक्रम में मौजूद भारतीय क्रिकेटर प्रवीण कुमार. (Photo Credit; ETV Bharat)

टीम इंडिया का प्रदर्शन शानदार, मुझे सभी फार्मेट पसंद: क्रिकेटर प्रवीण कुमार ने कहा कि मौजूदा समय में टीम इंडिया का प्रदर्शन शानदार है. चाहे फील्डिंग हो, बालिंग हो या बैटिंग. सभी में खिलाड़ी अपना बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं, क्रिकेट के विभिन्न फार्मेट्स को लेकर किए गए सवाल के जवाब में कहा-मुझे सभी तरह के फार्मेट पसंद हैं. हर खिलाड़ी को टेस्ट, वनडे या टी-20 का अभ्यास करना चाहिए. जिससे वह भविष्य में सभी फार्मेट में अपना बेहतर प्रदर्शन कर सकें.

द स्पोर्ट्स हब में आयोजित टीएसएच ब्लास्टर्स के जर्सी, कैप व शुभांकर अनावरण कार्यक्रम में मौजूद भारतीय क्रिकेटर प्रवीण कुमार. (Photo Credit; ETV Bharat)

टीएसएच जैसे मॉडल पूरे देश में हों:क्रिकेटर प्रवीण कुमार ने द स्पोर्ट्स हब मॉडल को देखकर कहा, ऐसे मॉडल देश के सभी शहरों में होने चाहिए. बोले, इस मॉडल के अंतर्गत जहां 22 इंडोर खेलों का अभ्यास किया जा सकता है, वहीं इसके ठीक बगल में बने पालिका स्पोर्ट्स ग्राउंड की भी सुविधाएं शानदार हैं. यहां राष्ट्रीय स्तर के मैचों का आयोजन हो सकता है. टीम के खिलाड़ी अभ्यास कर सकते हैं. कहा, टीएसएच में आकर एक खिलाड़ी को वह सारी सुविधाएं मिल जाती हैं, जो उसके लिए जरूरी हैं.

टीएसएच ब्लास्टर्स आर्यनगर की जर्सी, कैप और शुभंकर का भव्य अनावरण: टीएसएच ब्लास्टर्स आर्यनगर टीम के केपीएल ट्रॉफी टूर कार्यक्रम में पहुंचे क्रिकेटर प्रवीण कुमार ने टीम की जर्सी, कैप और शुभांकर का अनावरण किया. जैसे ही क्रिकेटर प्रवीण कुमार मंच पर पहुंचे तो दर्शकों का जोश और उत्साह देखते बना. चक दे इंडिया...गाने की धुन पर दर्शक और खिलाड़ी जमकर झूमे. इस मौके पर टीएसएच ब्लास्टर्स आर्यनगर के संरक्षक प्रणीत अग्रवाल ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. कार्यक्रम के दौरान मेयर प्रमिला पांडेय, पुलिस आयुक्त अखिल कुमार, प्रणव अग्रवाल, चीफ कोच शशिकांत खांडेकर, खेल निदेशक आरपी सिंह, पीके श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे.

यह भी पढ़ें : कानपुर में 100 हेक्टेयर जमीन पर विकसित होगी टाउनशिप, 2500 प्लॉट्स खरीदने का मौका - OPPORTUNITY TO BUY PLOTS IN KANPUR

ABOUT THE AUTHOR

...view details