कानपुर: जिले के जाजमऊ थाना क्षेत्र के अंतर्गत गंगापुर पर बाइक सवार दो युवकों को अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी. इससे बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई. इस हादसे में मौके पर ही दोनों युवकों की मौत हो गई. दुर्घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची जाजमऊ पुलिस ने युवकों को एंबुलेंस की मदद से काशीराम अस्पताल पहुंचाया. वहां पर डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस वाहन ढूढ रही है.
जिले के जाजमऊ थाना क्षेत्र के अंतर्गत गंगा पुल पर सोमवार रात करीब 1:30 बजे बाइक सवार दो दोस्त उन्नाव की ओर जा रहे थे. तभी पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे एक अज्ञात वाहन ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. इससे बाइक अनियंत्रित होकर गिर गयी. टक्कर लगने के बाद अज्ञात वाहन चालक मौके से फरार हो गया.
इस सड़क हादसे में दोनों ही दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए. राहगीरों की सूचना पर पहुंची जाजमऊ पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से दोनों युवकों को उपचार के लिए काशीराम अस्पताल ले गयी. वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने परिजनों को सूचना देने के साथ शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. दुर्घटना के बाद से परिजनों का बुरा हाल है.
इसे भी पढ़ें -VIDEO: ट्रक के पहिए में फंसे 2 बाइक सवार, आधा किलोमीटर तक रोड पर घसीटता रहा बेलगाम ड्राइवर - AGRA ACCIDENT
बर्थडे पार्टी में शामिल होने के लिए पहुंचे थे युवक:दोनों युवक बाइक से कानपुर में एक बर्थडे पार्टी में शामिल होने के लिए पहुंचे थे. मृतक अंकित अपने परिवार में सबसे छोटा था. परिवार में पिता श्यामू के अलावा मसीहा देवी बड़ा भाई आशीष और बहन ममता है. दोनों युवक सोमवार रात 8:00 बजे घर थोड़ी देर में लौटने की बात कर रहे थे. देर रात तक जब अंकित घर नहीं लौटा, तो पिता श्यामू ने उसे फोन कर संपर्क करने की कोशिश की. लेकिन, उसका फोन स्विच ऑफ आ रहा था. मंगलवार सुबह जाजमऊ पुलिस ने हादसे में दोनों के मौत की सूचना दी. वही, अंकित के साथ गया सौरभ भी अपने परिवार का इकलौता बेटा था. परिवार में पिता ठाकुर प्रसाद, मां राजहटी के अलावा चार बहने विमला, प्रियंका, रिद्धि और साक्षी है. फिलहाल, इस दर्दनाक हादसे में मृतक युवकों के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.
इस पूरे मामले में जाजमऊ थाना प्रभारी अजय प्रकाश मिश्रा ने बताया, कि यह पूरी घटना रात करीब 1:30 बजे की है. इस हादसे में दोनों मृतक युवक की पहचान अचलगंज के खन्ना पुरवा निवासी सौरभ उम्र 20 और अंकित 19 के रूप में हुई है. पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसके साथ ही पुलिस ने परिजनों को भी सूचना दे दी है. पुलिस द्वारा अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है.
यह भी पढ़ें -अलीगढ़ में बड़ा हादसा; अचानक स्कूल बस पलटने से कई बच्चे घायल, हादसे के बाद ड्राइवर फरार - SCHOOL BUS OVERTURNED IN ALIGARH