कानपुर : कानपुर शहर का कनेक्शन मुंगेर से हमेशा रहा है. मुंगेर से अवैध पिस्टल लाकर कानपुर व आसपास अन्य जिलों में सप्लाई करने वाले अपराधियों की अक्सर ही खबर मिलती है. ऐसे ही एक अभियुक्त को पुलिस व एसटीएफ टीम ने जीटी रोड से अरेस्ट किया है. गिरफ्तार युवक राजाराम प्रतापगढ़ का रहने वाला है. आरोपी के पास से चार अवैध पिस्टल (.32 बोर) व सात मैग्जीन बरामद हुई हैं. एसटीएफ प्रभारी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि राजाराम कोई सामान्य अपराधी नहीं है. राजाराम पिछले कुछ साल में यूपी के अंदर 500 से अधिक पिस्टल बेच चुका है. अब, उससे अवैध पिस्टलों का कारोबार करने वाले गिरोह की जानकारी की जा रही है, जिससे पूरे गिरोह का भंडाफोड़ किया जा सके.
जेल में निरंजन राम से मुलाकात के बाद शुरु किया धंधा : एसटीएफ प्रभारी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि राजाराम के मुताबिक वर्ष 2007 में जेल के अंदर मुंगेर निवासी निरंजन राम से मुलाकात हुई थी. तभी से दोनों ने मिलकर अवैध पिस्टलों का कारोबार शुरू कर दिया था. वर्ष 2016 में पहली बार एसटीएफ ने ही राजाराम को पकड़कर जेल भेजा था. 2019 में उसे जीआरपी ने गिरफ्तार किया. राजाराम तीन मार्च को कई अवैध पिस्टल्स लेकर लखनऊ-गोरखपुर के रास्ते कानपुर पहुंचा था. जहां उसने एक व्यक्ति को पिस्टल सप्लाई भी कर दी थी. हालांकि, उसके बाद एसटीएफ की टीम ने राजाराम को अरेस्ट कर लिया.