कानपुर:साइट से ब्रेक और लैप्स पॉलिसी की डिटेल निकालकर लोगों के साथ ठगी करने वाले नोएडा के दंपति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दोनों एक निजी बैंक में नौकरी कर चुके हैं. कुछ दिनों पहले ही उन्होंने कानपुर के एक व्यक्ति के साथ ठगी की थी. जिसकी जांच के दौरान पुलिस ठग दंपति तक पहुंची. इसी के ठगी के नए तरीके का भी खुलासा हुआ.
41 लाख की ठगी जांच में खुलासा:साइबर सेल थाना में 15 नवंबर को लाल बंगला निवासी मो. इस्माइल ने मुकदमा दर्ज कराया. साइबर सेल टीम को बताया कि उनके साथ उनकी पॉलिसी चालू कराने के नाम पर 41 लाख रुपये की ठगी हो गई है. मो.इस्माइल के दस्तावेजों को देखने के बाद साइबर सेल थाना पुलिस टीम ने फौरन ही मुकदमा दर्ज कर लिया और फिर खुद एसीपी साइबर सेल मो. मोहसिन खान व अन्य पुलिसकर्मियों ने ठगों की तलाश शुरू कर दी. पीड़ित मो.इस्माइल के पास जिन नंबरों से कॉल आई थी और जिन खातों में रुपये मंगवाए थे, उनकी छानबीन शुरू हुई. साइबर सेल टीम ने देखा कि नंबर्स नोएडा के थे.
नोएडा से गिरफ्तार हुए ठग दंपति:बुधवार को देर रात टीम के सदस्यों ने नोएडा से मुख्य अभियुक्त पवन व उसकी पत्नी रेनू को गिरफ्तार कर लिया. अभियुक्त दंपत्ति ने जब साइबर सेल टीम के कर्मियों को बताया कि वह जस्ट डायल साइट से ब्रेक व लैप्स पॉलिसी धारकों की डिटेल निकालकर उनसे ठगी करते थे तो सभी भी हैरान रह गए. फिलहाल पुलिस ने अभियुक्त दंपत्ति को जेल भेज दिया है. वहीं, इस पूरे मामले की जानकारी डीसीपी क्राइम आशीष श्रीवास्तव व मो. मोहसिन खान ने गुरुवार को प्रेस वार्ता कर दी.