कानपुर मेट्रो दो नए स्टेशनों के बीच दौड़ी. (video credit: etv bharat) कानपुरःकानपुर मेट्रो अभी तक आईआईटी कानपुर से मोतीझील के बीच ऊपरगामी ट्रेक पर दौड़ रही थी. शुक्रवार को पहली बार कानपुर मेट्रो ने अंडरग्राउंड सेशन के चार स्टेशनों पर मेट्रो का ट्रायल किया गया. मेट्रो को मोतीझील से चुन्नीगंज, नवीन मार्केट, बड़ा चौराहा और नयागंज स्टेशन तक 2 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से चलाया गया. इसमें मेट्रो के ट्रैक पावर सप्लाई समेत कई बारीकियां को रखा गया. वही, मेट्रो ट्रैक के समान तक लगाए गए थर्ड रेल को भी पहली बार चार्ज किया गया.इस मौके पर उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लयूपीएमआरसी) के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे.
कानपुर मेट्रो. (photo credit: etv bharat) दो स्टेशनों के बीच दौड़ी कानपुर मेट्रो. (photo credit: etv bharat) बता दे कि, अभी तक कानपुर मेट्रो का संचालन आईआईटी कानपुर से मोतीझील तक किया जा रहा है लेकिन अब जल्द ही शहरवासी मोतीझील से नयागंज तक सफर कर सकेंगे. शुक्रवार को पहली बार मोती झील स्टेशन के आगे कानपुर मेट्रो ट्रेन को चलकर टेस्ट किया गया मोती झील के बाद अप लाइन पर बढ़ते हुए कानपुर मेट्रो ट्रेन बृजेंद्र सुरपुरा के निकट रैंप एरिया में पहुंची जहां से मेट्रो ने पहली बार अंडरग्राउंड सेशन में प्रवेश किया. यहाँ मेट्रो अंडरग्राउंड ट्रायल के दौरान शहर के सबसे व्यस्त इलाको के नीचे से गुजरी इस ट्रॉयल का वीडियो भी सामने आया है. जिसमें मेट्रो सुरंग के नीचे से गुजरती हुई दिखाई दे रही है. कानपुर मेट्रो ट्रैक का भीतरी नजारा. (photo credit: etv bharat) कानपुर मेट्रो से शहर का नजारा. (photo credit: etv bharat) मेट्रो पीआरओ पंचानंद मिश्रा ने बताया कि अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशनों पर फिनिशिंग का काम काफी तेजी से किया जा रहा है. अगस्त तक चार अंडरग्राउंड स्टेशनों पर सभी कार्य पूरे कर लिए जाएंगे. उन्होंने बताया कि, नयागंज अंडरग्राउंड स्टेशन तक ट्रैक, ट्रैक्शन, सिंगलिंग आदि से संबंधित कार्य काफी हद तक पूरे किए जा चुके हैं. जल्द ही 'डाउनलाइन' पर भी ट्रेक निर्माण पूरा हो जाएगा. आईआईटी से नयागंज के बीच 9 सिग्नल लगाए गए हैं.ट्रैक की टेस्टिंग के दौरान सभी सुरक्षा संबंधी बारीकियो को अच्छे से परखा गया है. कानपुर मेट्रो. (photo credit: etv bharat) बता दे कि वर्तमान समय में करीब 24 किलोमीटर लंबे कॉरिडोर-1 में आईआईटी कानपुर से नौबस्ता के अंतर्गत कानपुर मेट्रो की यात्री सेवाएं आईआईटी कानपुर से मोतीझील के बीच पहले 9 किलोमीटर लंबे प्रायोरिटी कॉरिडोर पर चल रही है. मेट्रो अधिकारियों के मुताबिक, आईआईटी कानपुर से मोतीझील स्टेशन तक आने में करीब 15 मिनट का समय लगता है. वही, उन्हें अब आईआईटी से नयागंज तक आने में अब करीब लोगों को 22 से 25 मिनट तक का समय लगेगा.