कानपुर: यूपी के कानपुर शहर में एक ओर जहां लाखों की आबादी भीषण सर्दी का सामना करते हुए ठिठुर रही है, वहीं इस गलन भरी सर्दी के बीच सोमवार को गुरु गोविंद सिंह की जयंती पर मेयर प्रमिला पांडे भारी फोर्स के साथ बेकनगंज पहुंचीं. यहां दादा मियां चौराहे के पास बने प्राचीन मंदिरों का मेयर ने ठीक वैसे ही निरीक्षण किया जैसे उन्होंने कुछ दिन पहले मुस्लिम क्षेत्रों में मंदिर की स्थितियां देखी थीं.
क्षेत्र में बने एक प्राचीन हनुमान मंदिर को देखने के बाद मेयर ने अफसोस जताया और कहा कि यहां के मंदिरों की स्थिति बहुत ही दयनीय है. अब मैं यहां पर मंदिरों की साफ सफाई कराऊंगी और उनके बाहर गेट लगवाऊंगी. साथ ही पूरी जानकारी उत्तर प्रदेश शासन को दूंगी. इसके बाद शासन से आदेश आएगा उसके हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी.
मुस्लिम धर्म गुरुओं ने जताई आपत्ति: कानपुर में मेयर प्रमिला पाण्डेय की ओर से मुस्लिम क्षेत्रों में मंदिरों की स्थिति जानने को लेकर जो कवायद हो रही है, उसको लेकर मुस्लिम धर्म गुरुओं ने कुछ दिन पहले पुलिस आयुक्त को एक पत्र लिखा था. पत्र में मेयर की गतिविधियों का संदर्भ देते हुए बताया गया था कि यह पूरा मामला सुप्रीम कोर्ट का उल्लंघन करने जैसा है. जल्द से जल्द मेयर की गतिविधियों को रोका जाए, अन्यथा इससे शहर का माहौल बिगड़ सकता है.