कानपुर : जिस तरह कानपुर में लोकसभा और विधानसभा चुनाव होता है और उसकी गूंज व चर्चा परिणाम आने तक रहती है, ठीक उसी तर्ज पर जब कानपुर में बार एसोसिएशन या लायर्स एसोसिएशन का चुनाव होता है तो यहां का सियासी पारा चढ़ जाता है. मंगलवार को लायर्स एसोसिएशन के चुनाव में करीब सात हजार अधिवक्ताओं ने समय से पहुंचकर वोटिंग की थी. जिसमें अध्यक्ष और महामंत्री पद की गणना बुधवार को होनी थी. देर शाम बुधवार को जैसे ही अध्यक्ष पद पर श्याम नारायण सिंह व महामंत्री पद पर अभिषेक शुक्ला के जीतने की घोषणा हुई, दोनों ही विजय प्रत्याशियों के समर्थक जिंदाबाद के नारे लगाने लगे. मंगलवार और बुधवार को शहर के सिविल लाइंस क्षेत्र को कमिश्नरेट पुलिस के आला अफसरों ने छावनी में तब्दील कर दिया था. पुलिस ने तय किया था कि चुनाव इस तरह होगा कि किसी को परेशानी न हो. इसके लिए दोनों ही दिन सिविल लाइंस क्षेत्र के आसपास डायवर्जन व्यवस्था को भी लागू किया गया था.
श्याम नारायण को 1945 तो अभिषेक तिवारी को 2122 वोट मिले:लायर्स एसोसिएशन के चुनाव में अध्यक्ष पद पर श्याम नारायण सिंह को सबसे अधिक 1945 और महामंत्री पद पर अभिषेक तिवारी को 2122 वोट मिले. महामंत्री पद पर रनर के तौर पर राजीव यादव रहे और राजीव को कुल 1500 वोट मिले. जबकि महामंत्री के चुनाव में कुल 4940 वोट पड़े. इसी तरह अध्यक्ष पद पर रनर के तौर पर अरविंद दीक्षित रहे और अरविंद दीक्षित को कुल 922 वोट मिले. पुलिस सुरक्षा में विजयी प्रत्याशियों को देर रात उनके घर भेजा गया. जबकि समर्थक कचहरी के पास ही जीत का जश्न मनाते रहे.
यहां जानिए, किसे कितने वोट मिले: