कानपुर: यूपी की कानपुर पुलिस का मानवता को शर्मसार कर देने वाला एक वीडियो सामने आया है. यहां एक हेड कांस्टेबल चक्कर खाकर जमीन पर गिर गया. इस दौरान मौके पर मौजूद दारोगा कांस्टेबल को समय से अस्पताल पहुंचाने के बजाय उसका वीडियो बनाता रहा. आस-पास खड़े लोगों ने जब इस बात का विरोध जताया तो दारोगा ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया. तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.
वायरल वीडियो कानपुर सेंट्रल स्टेशन के पास का बताया जा रहा है. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद जो भी इस वीडियो को देख रहा है वह दारोगा के खिलाफ काफी आक्रोश भी जाता रहा है. इतना ही नहीं लोगों ने दारोगा के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की है. हालांकि, ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
पुलिस के मुताबिक, झांसी के थाना समथर के गांव खटकयान निवासी ब्रजकिशोर उम्र (52) वर्ष कानपुर पुलिस लाइन में हेड कांस्टेबल थे. हेड कांस्टेबल ब्रजकिशोर अपनी 5 वर्षीय पोती भूमिका की जन्मदिन पार्टी में शामिल होने के लिए तीन दिन की छुट्टी लेकर घर जा रहे थे. इस दौरान हरबंश मोहाल थाना क्षेत्र के अंतर्गत रेलवे स्टेशन के पास अचानक से वह चक्कर खाकर सड़क पर गिर पड़े.
इस दौरान वहां मौजूद हरबंश मोहाल थाने में तैनात दारोगा जगप्रताप हेड कांस्टेबल को अस्पताल ले जाने के बजाय उसका वीडियो बनाने लगे. इस बीच मौके पर मौजूद किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वायरल वीडियो में साफ-तौर पर दिख रहा है कि हेड कांस्टेबल की तबीयत बिगड़ती जा रही है और दरोगा उसका वीडियो बनाने में व्यस्त है.