कानपुर:अक्सर ही अपने बेहतर शोध कार्यों से देश को नामचीन दलहनी फसलों की विभिन्न प्रजातियां देने वाले भारतीय दलहन अनुसंधान संस्थान (IIPR) के वैज्ञानिकों ने एक बार फिर कमाल कर दिखाया है. अबकि, वैज्ञानिकों ने चने की एक ऐसी प्रजाति तैयार कर दी जिससे किसानों व आमजन को 26 प्रतिशत तक प्रोटीन मिल सकेगा जबकि अभी तक किसानों जिन फसलों को तैयार करते रहे हैं उनमें चने की मात्रा 20 से 22 प्रतिशत तक रहती थी.
क्या नाम है प्रजाति काः आईआईपीआर के निदेशक डा.जीपी दीक्षित ने कहा चने की कई वैरायटियों को मिलाकर हमने चने की नई प्रजाति आईपीसी 5-10-62 को विकसित किया है. किसानों को इस चने की फसल से बहुत अधिक लाभ होगा.
व्हे प्रोटीन भी मिल सकेगा:आईआईपीआर के वैज्ञानिक डा.जीपी दीक्षित ने बताया, कि चने की इस नई प्रजाति से किसानों को व्हे प्रोटीन मिल सकेगा. यह एक तरह का प्रोटीन का ही प्रकार होता है. उन्होंने कहा, किसी भी व्यक्ति के लिए व्हे प्रोटीन शारीरिक दृष्टि से बहुत जरूरी है. अगर व्यक्ति बहुत अधिक थकावट महसूस करता है, तो उस समय व्हे प्रोटीन का उपयोग करने से शरीर को बहुत अधिक लाभ होता है.
120 दिनों में पककर तैयार होगी फसल: आईआईपीआर के निदेशक डा.जीपी दीक्षित ने बताया कि किसान चने की इस नई प्रजाति को जहां महज 120 दिनों में तैयार कर सकेंगे. वहीं, एक हेक्टेयर में 20 क्विंटल तक फसल उग सकेगी. बोले, अगले साल से हम किसानों को आईपीसी 5-10-62 के बीज भी मुहैया करा देंगे.