उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दुबई से शौहर ने फोन पर दिया तीन तलाक, पति समेत 6 लोगों पर दर्ज हुई FIR

कानपुर (Kanpur )में एक बार फिर ट्रिपल तलाक (triple talaq) का मामला सामने आया है. पीड़ित महिला ने आरोप लगाया कि दुबई से उसके शौहर ने फोन कर उसे तीन तलाक दे दिया. जिस पर पुलिस के कड़ा एक्शन लिया है.

triple talaq in kanpur
कानपुर में फिर ट्रिपल तलाक का मामला

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 2, 2024, 5:42 PM IST

कानपुर:यूपी के कानपुर में एक बार फिर तीन तलाक का मामला सामने आया है. एक महिला ने अपने पति सहित ससुराल वालों पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया है. पीड़ता का आरोप है कि, परिजनों के कहने पर ही पति ने उसे दुबई से फोन पर तीन तलाक दे दिया है. पीड़ित की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

दहेज के लिए पति ने दिया तीन तलाक:पुलिस के मुताबिक, अनवरगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाली पीड़ित इरमशफी ने बताया कि उसका निकाह बांसमंडी में वकारुल हाशमी से हुआ. पीड़ित का कहना है कि, उसके परिजनों ने दहेज में 7 लाख रुपए दिए थे. इसके बाद भी ससुराल पक्ष के लोग दिए गए दहेज से खुश नहीं थे.और उसे आए दिन इसी बात को लेकर प्रताड़ित करते थे. साथ ही उससे और दहेज लाने की मांग भी करते थे. उसके साथ मारपीट भी की जाती थी. महिला का कहना है कि, बीते साल 13 अक्टूबर को पति ने ससुरालवालों के उकसाने पर ही उसे दुबई से फोन पर तीन तलाक दे दिया था. पीड़ित की ओर से इस पूरे मामले को लेकर पुलिस कमिश्नर से शिकायत की गई. जिसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

पति सहित 6 पर एफआईआर:इस पूरे मामले में अनवरगंज थाना प्रभारी नीरज ओझा ने बताया कि पीड़ित की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने पति सहित 6 लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न और तीन तलाक के मामले में एफआईआर दर्ज कर लिया है. पुलिस की ओर से इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details