कानपुर: जिले के सजेती थाना क्षेत्र के अंतर्गत बीते दिनों पिकअप में लदे करीब 7 लाख के पान मसाले को शातिर लुटेरों ने लूट लिया था. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए थे. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की 6 टीमें लगाई गई थी. शनिवार को सजेती पुलिस ने इस लूट की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह के तीन सदस्य और माल खरीदने वाले एक व्यापारी को गिरफ्तार कर लिया है. इस लूट के मास्टरमाइंड शैलेंद्र सिंह को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी शैलेंद्र (23) की 4 दिसंबर को शादी होनी थी. बताया जा रहा है, कि शादी का खर्च जुटाने के लिए उसने लूट की वारदात को अंजाम दिया था.
लूट का मास्टरमाइंड कंपनी में कर चुका है काम:डीसीपी साउथ अंकिता शर्मा ने बताया कि सेन पश्चिम पारा थाना क्षेत्र के मझवती गांव में रहने वाला शैलेंद्र एक पान मसाला कंपनी में पहले काम कर चुका है. कुछ समय पहले ही उसने यहां पर काम करना छोड़ दिया था इसलिए, उसे कंपनी से जुड़ी हर एक जानकारी थी. इसी के तहत उसने लूट की पूरी योजना बनाई थी. इस लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए शैलेंद्र का साथ श्रीनगर पहाड़पुर निवासी आर्यन गुप्ता,जय सिंह और चार अन्य आरोपियों ने दिया था. इनमें से पुलिस ने चार अभियुक्त आर्यन, जय सिंह, मुख्य आरोपी शैलेंद्र और चोरी के पान मसाला को खरीदने वाले राजीव गर्ग उर्फ कन्हैया निवासी गुजैनी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
पकड़े गए चारों आरोपियों से पुलिस द्वारा पूछताछ करने के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया है. इस घटना में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश के लिए भी पुलिस की टीमों के द्वारा लगातार दबिश दी जा रही है. जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.