उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शादी में चढ़ना था घोड़ी, बनना था दूल्हा, पैसे थे नहीं तो लूट लिया 7 लाख का गुटखा, फिर हुआ ये.. - KANPUR NEWS

Kanpur News: कानपुर पुलिस ने गुटखा लूट का किया खुलासा. गिरोह के मास्टरमाइंड समेत 4 सदस्यों को किया गिरफ्तार.

kanpur-gutka-chor-robbery-of-7-lakh-gutkha-from-pickup-snk-factory latest today news
गुटखा चोर हुए गिरफ्तार (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 17, 2024, 12:53 PM IST

कानपुर: जिले के सजेती थाना क्षेत्र के अंतर्गत बीते दिनों पिकअप में लदे करीब 7 लाख के पान मसाले को शातिर लुटेरों ने लूट लिया था. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए थे. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की 6 टीमें लगाई गई थी. शनिवार को सजेती पुलिस ने इस लूट की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह के तीन सदस्य और माल खरीदने वाले एक व्यापारी को गिरफ्तार कर लिया है. इस लूट के मास्टरमाइंड शैलेंद्र सिंह को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी शैलेंद्र (23) की 4 दिसंबर को शादी होनी थी. बताया जा रहा है, कि शादी का खर्च जुटाने के लिए उसने लूट की वारदात को अंजाम दिया था.


लूट का मास्टरमाइंड कंपनी में कर चुका है काम:डीसीपी साउथ अंकिता शर्मा ने बताया कि सेन पश्चिम पारा थाना क्षेत्र के मझवती गांव में रहने वाला शैलेंद्र एक पान मसाला कंपनी में पहले काम कर चुका है. कुछ समय पहले ही उसने यहां पर काम करना छोड़ दिया था इसलिए, उसे कंपनी से जुड़ी हर एक जानकारी थी. इसी के तहत उसने लूट की पूरी योजना बनाई थी. इस लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए शैलेंद्र का साथ श्रीनगर पहाड़पुर निवासी आर्यन गुप्ता,जय सिंह और चार अन्य आरोपियों ने दिया था. इनमें से पुलिस ने चार अभियुक्त आर्यन, जय सिंह, मुख्य आरोपी शैलेंद्र और चोरी के पान मसाला को खरीदने वाले राजीव गर्ग उर्फ कन्हैया निवासी गुजैनी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.


पकड़े गए चारों आरोपियों से पुलिस द्वारा पूछताछ करने के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया है. इस घटना में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश के लिए भी पुलिस की टीमों के द्वारा लगातार दबिश दी जा रही है. जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.

इसे भी पढ़े-परिवार गया दावत खाने, घर से 10 लाख के जेवर समेत 50 हजार की नकदी चोरी, सदमे से बुजुर्ग महिला की मौत

ऐसे शातिरों ने दिया था वारदात को अंजाम:डीसीपी साउथ अंकिता शर्मा ने बताया कि, गुजैनी में रहने वाला पिकअप चालक दीपक गुप्ता व परिचालक अंकित शर्मा बीती 10 नवंबर की रात को दादा नगर फैक्ट्री से गुटखा फैक्ट्री से पान मसाला लाद कर हमीरपुर जा रहे थे. इसी बीच सजेती थाना क्षेत्र के अंतर्गत बड़ी पाल क्रॉसिंग के पास बदमाशों ने उनकी पिकअप को रोक लिया था. बदमाशों ने चालक व परिचालक की पिटाई करने के बाद उन्हें जबरन अपनी गाड़ी में बैठा लिया था और उन्हें फिर जंगल में ले जाकर फेंक दिया. खाली पिकअप को सूनसान जगह पर छोड़कर ये लोग वहां से फरार हो गए थे. उन्होंने बताया कि, पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्तों के पास से 39 बोरी गुटखा, तंबाकू, 50 हजार नकद व कार बरामद की है. बदमाशों से पूछताछ की जा रही है.

यह भी पढ़े-हॉस्पिटल मैनेजर दंपति के घर से 20 लाख की चोरी, सीसीटीवी फुटेज से हो रही जांच, नौकर शक के घेरे में

ABOUT THE AUTHOR

...view details