उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

माशूका से मिलने पहुंचा गैंगस्टर मुठभेड़ में गिरफ्तार, कानपुर पुलिस ने बिहार से दिल्ली तक किया था पीछा - Kanpur Encounter - KANPUR ENCOUNTER

कानपुर पुलिस ने मादक पदार्थों के तस्कर राजा रज्बानी (Kanpur Gangster Raja Rabbani) को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. राजा रब्बानी गैंगस्टर समेत कई मामलों में वांछित चल रहा थी. आरोपी अपनी माशूका से मिलने जा रहा था.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 30, 2024, 4:46 PM IST

कानपुर का गैंगस्टर राजा रज्बानी गिरफ्तार.

कानपुर :कई ऐसी बालीवुड फिल्में आ चुकी हैं, जिसमें बड़े अपराधी उस समय पुलिस की गिरफ्त में अचानक आ गए, जब उन्होंने अपनी माशूका से मिलने का प्रोग्राम बनाया. कुछ ऐसा ही वाक्या कानपुर के जाजमऊ निवासी मादक पदार्थों के तस्कर राजा रब्बानी के साथ शुक्रवार को हुआ. करीब 15 दिन पहले राजा के घर पर जाजमऊ समेत अन्य थानों की पुलिस टीम ने दबिश दी थी. राजा को इसकी भनक लगी तो उसने परिजनों व साथियों के साथ मिलकर पहले पुलिस टीम पर लाठी-डंडों व पत्थरों से हमला बोल दिया था. पुलिसकर्मी उस समय तो पीछे हट गए, लेकिन उसी दिन पुलिस ने तय किया कि राजा को बहुत जल्द अरेस्ट कर लेंगे. इसके बाद शुक्रवार देर रात डीसीपी पूर्वी श्रवण सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने गैंगस्टर राजा रब्बानी को अरेस्ट कर जेल भेज दिया.

बिहार से लेकर दिल्ली तक किया पीछा : डीसीपी पूर्वी श्रवण सिंह ने बताया कि पुलिस टीम पर पथराव के दिन से पुलिस टीम सक्रिय थी. कई टीमों का गठन किया और सर्विलांस के सहारे राजा को तलाशना शुरू किया गया. सबसे पहले राजा की लोकेशन बिहार में मिली. इसके बाद राजा को पता लगा कि पुलिस पीछे लग गई है तो उसने अपना नंबर बदल दिया. इसके बाद पुलिस टीम को राजा की माशूका का नंबर मिल गया और राजा की लोकेशन दिल्ली में मिली. शुक्रवार को राजा कानपुर पहुंचा तो जाजमऊ के पास पुलिस टीम ने राजा को घेर कर फायरिंग शुरू कर दी. गोली राजा के पैर पर लगी और वह नहीं गिर गया. इसके बाद राजा को अरेस्ट कर लिया गया. राजा के खिलाफ आठ मुकदमे दर्ज हैं. जल्द उसके अन्य साथियों को अरेस्ट किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details