उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर में NEET की तैयारी कर रही छात्रा से कोचिंग टीचरों ने किया रेप, दोनों आरोपी गिरफ्तार - STUDENT RAPED IN KANPUR

Student Raped in Kanpur : धोखे से शराब पिलाने के बाद गंदी हरकत. अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल भी किया.

कानपुर में छात्रा से दुष्कर्म.
कानपुर में छात्रा से दुष्कर्म. (Photo Credit : ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 9, 2024, 9:57 AM IST

कानपुर : काकादेव थाना क्षेत्र के एक कोचिंग में NEET की तैयारी कर रही छात्रा से उसके कोचिंग टीचरों ने ही रेप किया. आरोप है कि उसके कोचिंग टीचर ने अपने साथी टीचर के साथ मिलकर पहले उसे शराब पिलाई. इसके बाद एक फ्लैट में लेकर जाकर रेप किया. इस दौरान छात्रा की अश्लील वीडियो भी बनाई. इसे वायरल करने की धमकी देकर बाद में भी उसके साथ गंदी हरकत की. पुलिस ने आरोपी टीचरों को गिरफ्तार कर लिया है.

जानकारी देते एसीपी कल्याणपुर अभिषेक पांडे. (Video Credit : ETV Bharat)

पुलिस को दी गई तहरीर के अनुसार छात्रा नीट की तैयारी कर रही है. बायोलॉजी पढ़ाने वाले कोचिंग टीचर साहिल सिद्दीकी ने अपने साथी टीचर विकास पोरवाल के साथ मिलकर पहले उसे धोखे से शराब पिलाई. इसके बाद उसे एक फ्लैट में ले गए और रेप किया. इस दौरान आरोपियों ने अश्लील वीडियो भी बना लिया. इसे वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर कई बार रेप किया. छात्रा की शिकायत पर कल्याणपुर पुलिस ने आरोपी दोनों टीचरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.

एसीपी कल्याणपुर अभिषेक पांडे के बताया कि छात्रा के अनुसार जनवरी 2022 में न्यू ईयर पार्टी के नाम पर बायोलाॅजी पढ़ाने वाले साहिल सिद्दीकी ने उसे मकड़ी खेड़ा स्थित एक फ्लैट में बुलाया था. छात्रा जब वहां पहुंची तो कोई अन्य वहां पर मौजूद नहीं था. इसी दौरान साहिल ने उसे धोखे से शराब पिलाई. इससे वह बेहोश हो गई. इसी का फायदा उठाकर साहिल ने उसके साथ रेप किया और अश्लील वीडियो भी बना लिया.

साहिल ने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर कई बार रेप किया. इसके बाद एक दिन साहिल का दोस्त केमिस्ट्री टीचर विकास पोरवाल भी नशे की हालत में फ्लैट में घुस आया और रेप किया. उसने यह बात मां को बताई तो वह किसी तरह साहिल सिद्दीकी के चंगुल से उसे बचाया. एसीपी अभिषेक पांडे के मुताबिक आरोपी टीचर साहिल सिद्दीकी और विकास पोरवाल को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों से पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : कानपुर में छात्रा से दुष्कर्म के बाद पुलिस अलर्ट, अब हर ड्राइवर की होगी जांच

यह भी पढ़ें : स्कूल जाते समय कक्षा 6 की छात्रा से ड्राइवर ने वैन में किया रेप, प्रिसिंपल को बताया तो अनसुना कर दिया

ABOUT THE AUTHOR

...view details