उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर बार एसोसिएशन चुनाव में इंदीवर अध्यक्ष और अमित महामंत्री बने

bar association elections:कानपुर में बार एसोसिएशन के लिए चुनाव हुआ. जिसमें, 5000 से अधिवक्ताओं ने 90 से अधिक प्रत्याशियों के लिए वोटिंग की.

Etv Bharat
अध्यक्ष पद के विजयी प्रत्याशी इंदीवर बाजपेई और महामंत्री पद के विजयी प्रत्याशी अमित सिंह (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 27, 2024, 11:42 AM IST

कानपुर: शहर के बार एसोसिएशन चुनाव में अध्यक्ष पद पर जहां इंदीवर बाजपेई ने 533 वोटों के साथ अपनी जीत दर्ज की. वहीं महामंत्री पद पर केवल 36 वोटों से प्रत्याशी अमित सिंह विजयी रहे. कानपुर में 24 अक्टूबर को बार एसोसिएशन के लिए चुनाव हुआ था. जिसमें, 5000 से अधिवक्ताओं ने 90 से अधिक प्रत्याशियों के लिए वोटिंग की थी. 25 अक्टूबर का दिन रिजर्व रखा गया था, जबकि 26 अक्टूबर यानी शनिवार को जब सुबह से काउंटिंग शुरू हुई तो सभी प्रत्याशी अपने समर्थक अधिवक्ताओं के साथ कोर्ट पहुंच गए थे.

देर शाम जब परिणाम जारी किए गए तो अध्यक्ष पद पर इंदीवर बाजपेई ने जहां 2067 वोट हासिल किए. तो वही प्रतिद्वंदी दिनेश शुक्ला को कुल 1534 वोट मिले. इस तरह इंदीवर बाजपेई ने दिनेश शुक्ला को 533 वोटों से हरा दिया. इसी तरह महामंत्री के परिणाम में विजयी रहे अमित सिंह को जहां कुल 1293 वोट मिले, तो वहीं निकट प्रतिद्वंदी विनय मिश्रा को 1257 वोट मिले. इस तरह अमित सिंह ने केवल 36 वोटों से ही अपनी जीत दर्ज की. मत करना को देखते हुए कानपुर कोड को पूरी तरीके से छावनी में तब्दील किया गया था.

इसे भी पढ़े-लखनऊ बार एसोसिएशन चुनाव: रमेश प्रसाद तिवारी अध्यक्ष व ब्रजभान सिंह बने महामंत्री, कल भी होगी काउंटिंग - LUCKNOW BAR ASSOCIATION ELECTION

बार एसोसिएशन के चुनाव को लेकर एल्डर कमेटी के पदाधिकारी ने बताया, कि शनिवार को अध्यक्ष और महामंत्री पद पर परिणाम जारी कर दिए गए. जबकि अन्य सभी परिणाम रविवार को घोषित किए जाएंगे. शनिवार को देर रात तक काउंटिंग की जाएगी. इसके बाद रविवार सुबह से ही परिणाम सामने आना शुरू हो जाएंगे. वहीं, अध्यक्ष और महामंत्री पद पर जो चुनाव हुआ, उसको लेकर कानपुर कोर्ट के अधिवक्ताओं का कहना था, कि लगातार यह बात कही जा रही थी कि अध्यक्ष पद पर दिनेश शुक्ला और इंदीवर बाजपेई की कांटे की टक्कर होगी.

हालांकि जब परिणाम आए तो इंदीवर बाजपेई ने 533 वोटों की एक बड़ी जीत दर्ज की है. डीसीपी पूर्वी एसके सिंह ने बताया, विजयी प्रत्याशियों को पुलिस सुरक्षा के बीच बिना जुलूस निकाले ही उनके घर तक भेजा गया. उन्होंने दावा किया, कि कानपुर कोर्ट में काउंटिंग के दौरान किसी भी तरह का कोई विवाद नहीं हुआ.

यह भी पढ़े-झांसी में गोबर न उठाने पर गंजा करने के मामले में तीन गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details