कानपुर: शहर के बार एसोसिएशन चुनाव में अध्यक्ष पद पर जहां इंदीवर बाजपेई ने 533 वोटों के साथ अपनी जीत दर्ज की. वहीं महामंत्री पद पर केवल 36 वोटों से प्रत्याशी अमित सिंह विजयी रहे. कानपुर में 24 अक्टूबर को बार एसोसिएशन के लिए चुनाव हुआ था. जिसमें, 5000 से अधिवक्ताओं ने 90 से अधिक प्रत्याशियों के लिए वोटिंग की थी. 25 अक्टूबर का दिन रिजर्व रखा गया था, जबकि 26 अक्टूबर यानी शनिवार को जब सुबह से काउंटिंग शुरू हुई तो सभी प्रत्याशी अपने समर्थक अधिवक्ताओं के साथ कोर्ट पहुंच गए थे.
देर शाम जब परिणाम जारी किए गए तो अध्यक्ष पद पर इंदीवर बाजपेई ने जहां 2067 वोट हासिल किए. तो वही प्रतिद्वंदी दिनेश शुक्ला को कुल 1534 वोट मिले. इस तरह इंदीवर बाजपेई ने दिनेश शुक्ला को 533 वोटों से हरा दिया. इसी तरह महामंत्री के परिणाम में विजयी रहे अमित सिंह को जहां कुल 1293 वोट मिले, तो वहीं निकट प्रतिद्वंदी विनय मिश्रा को 1257 वोट मिले. इस तरह अमित सिंह ने केवल 36 वोटों से ही अपनी जीत दर्ज की. मत करना को देखते हुए कानपुर कोड को पूरी तरीके से छावनी में तब्दील किया गया था.
इसे भी पढ़े-लखनऊ बार एसोसिएशन चुनाव: रमेश प्रसाद तिवारी अध्यक्ष व ब्रजभान सिंह बने महामंत्री, कल भी होगी काउंटिंग - LUCKNOW BAR ASSOCIATION ELECTION