उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज के इत्र पार्क पर घमासान; मंत्री असीम अरुण का सपा अध्यक्ष पर पलटवार, बोले-अखिलेश यादव को इत्र और परफ्यूम में नहीं मालूम फर्क

Itra Park Controversy in Kannauj : सपा ने 12 अप्रैल 2016 में 257 करोड़ रुपये से तैयार होने वाले परफ्यूम पार्क की आधारशि‍ला रखी थी.

इत्र पार्क कन्नौज.
इत्र पार्क कन्नौज. (Photo Credit : ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 20 hours ago

कन्नौज : इत्र नगरी कन्नौज में बनाए जा रहे इत्र पार्क को लेकर सपा मुखिया अखिलेश यादव के ट्वीट पर प्रदेश के समाज कल्याण राज्यमंत्री असीम अरुण ने बड़ा पलटवार किया है. मंत्री असीम अरुण ने कहा कि अखिलेश यादव की आधी अधूरी योजनाओं को भाजपा पूरा कर रही है. कहा है कि अखिलेश यादव को तो इत्र और पर्फ्यूम में अंतर भी नहीं मालूम है.

इत्र पार्क कन्नौज. देखें डिटेल खबर (Video Credit : ETV Bharat)

समाजवादी पार्टी की पूर्ववर्ती सरकार में ठठिया इलाके में 100 एकड़ में 257 करोड़ रुपये से तैयार होने वाले परफ्यूम पार्क की आधारशि‍ला 12 अप्रैल 2016 में रखी गई थी. इसे दो साल में पूरा करके मार्च 2018 तक तैयार करने का लक्ष्य था. 2017 विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की हार हो गई और भाजपा सत्ता पर काबिज हो गई. सरकार बदलते ही परफ्यूम पार्क का कार्य भी रुक गया. 2022 विधानसभा चुनाव में फिर भाजपा की सरकार बन गई.

कन्नौज सदर विधानसभा से पूर्व आईपीएस असीम अरुण यहां से विधायक बने और फिर असीम अरुण को योगी मंत्रिमंडल में समाज कल्याण राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार बनाया गया. मंत्री बनते ही असीम अरुण ने पहले ठठिया मंडी का संचालन शुरू कराया अब उन्होंने इत्र पार्क को शुरू करने में तेजी दिखाई. भाजपा सरकार में परफ्यूम पार्क का नाम बदल कर इसका नाम इत्र पार्क रख दिया गया. कई शहरों में इत्र पार्क का बोर्ड लगाया गया. इत्र पार्क के समुचित संचालन के लिए इत्र व्यापारियों की कार्यशाला रखी गई तो सपा मुखिया ने ट्वीट कर भाजपा के कार्य पर सवाल खड़े किए तो फिर समाज कल्याण राज्य मंत्री असीम अरुण और भाजपा के पूर्व सांसद ने पलटवार करते हुए कहा कि अखिलेश यादव को इत्र और परफ्यूम में फर्क नहीं मालूम है.

बता दें, कन्नौज में इत्र बनाने का काम दुनिया में सबसे पुराना माना जाता है. यहां प्राकृतिक रूप से फूलों से इत्र तैयार किया जाता है. इसके उलट फ्रांस में परफ्यूमरी उद्योग दुनिया भर में मशहूर है. वहां के ग्रासे शहर में परफ्यूम बनाने का काम होता है. तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव तब खुद यहां के तत्कालीन डीएम और इत्र कारोबारी प्रतिनिधिमंडल के साथ वहां गए थे. वहां से आने के बाद ही यहां परफ्यूम पार्क बनाने की कल्पना को अमल लाने का काम शुरू हुआ था.

सपा सरकार में कन्नौज के इत्र कारोबार को नई पहचान दिलाने के लिए परफ्यूम पार्क बनाने का ऐलान किया गया था. सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट के तौर पर इसके लिए ठठिया में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे किनारे 100 एकड़ जमीन चिन्हित कर 257 करोड़ का बजट मंजूर किया गया था. 12 अप्रैल 2016 में तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इसकी बुनियाद रखी. उसके बाद शुरुआती काम शुरू हुआ. जमीन अधिग्रहण और बाउंड्रीवॉल बनाने का काम शुरू हुआ. उसी दौरान सपा की सरकार चली गई और काम जहां का तहां रुक गया. सपा सरकार जाने के बाद शुरुआती दिनों में तो यहां का काम पूरी तरह से ठप रहा. बाउंड्रीवॉल सहित दूसरा शुरुआती काम कर रही कंपनी यहां से अपना सामान समेट ले गई. बाद में इसका काम फिर काम शुरू हुआ. सबसे पहले परफ्यूम पार्क का नाम बदलकर इत्र पार्क किया गया. उसके बाद चिन्हित जमीन का लक्ष्य कम करके 50 एकड़ किया गया. उसमें से भी अब तक 31 एकड़ जमीन ही अधिग्रहित की गई है.

यह भी पढ़ें :डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का अखिलेश यादव पर हमला, बोले- सपा ने कराया संभल में दंगा

ABOUT THE AUTHOR

...view details