छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कांकेर में पानी बना धीमा जहर, इस गांव के लोग खतरनाक जल पीने को मजबूर - Kanker Water Becomes Slow Poison - KANKER WATER BECOMES SLOW POISON

कांकेर के भैंसगांव के लोग गंदा और पीला पानी पीने को मजबूर हैं. इस गांव के हैंडपंप से पीला पानी आ रहा है. कुछ लोग तो झिरिया का पानी पी रहे हैं. वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि ये पानी उनके लिए धीमा जहर है. इसकी जानकारी के बाद कांकेर विधायक ने दो दिनों में समस्या के निपटारे का भरोसा दिया है.

KANKER WATER BECOMES SLOW POISON
कांकेर में पानी बना धीमा जहर (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 24, 2024, 7:36 PM IST

Updated : May 24, 2024, 9:33 PM IST

इस गांव के लोग खतरनाक जल पीने को मजबूर (ETV BHARAT)

कांकेर: इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है. गर्मी के कारण कई क्षेत्रों के लोगों को पेयजल संकट से जूझना पड़ रहा है. वहीं, कांकेर विधानसभा के अंतिम छोड़ पर बसे भैंसगांव के लोगों को जहरीला पानी पीना पड़ रहा है. यहां के लोग या तो झिरिया का पानी पीते हैं, या फिर हैंडपंप से निकला हुआ पीला पानी पीकर जीवन बसर कर रहे हैं. वहीं कई लोग झिरिया का पानी पीकर बीमार पड़ रहे हैं. हालांकि इनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है.

ग्रामीणों ने विधायक को बताई अपनी समस्या:पानी की किल्लत झेल रहे ये ग्रामीण शुक्रवार को जिला मुख्यालय पहुंचे. ग्रामीण पूरे दिन अधिकारियों से मिलने का इंतजार करते रहे हालांकि अधिकारियों से उनकी मुलाकात नहीं हुई. इसकी जानकारी कांकेर विधायक को मिलने पर उन्होंने ग्रामीणों को अपने कार्यालय बुलवाया. विधायक के कार्यालय आकर ग्रामीणों ने विधायक को अपनी समस्या बताई. ग्रामीणों ने कहा कि, "वो पानी के रूप में पीला जहर पी रहे हैं. हैंडपम्प से पीला पानी निकलता है. झिरिया से गंदा पानी आता है. गंदा पानी पीकर हम बीमार पड़ रहे हैं. इससे हमें दस्त और पीलिया जैसी बीमारी हो रही है."

ग्रामीण जिला मुख्यालय आए थे, जानकारी मिली. इस पर हमने फोन करके ग्रामीणों को अपने कार्यालय बुलवाया. ग्रामीणों की समस्या सुनने के बाद अधिकारियों को फोन किया हूं. वो दो दिनों में समस्या का निपटारा करने की बात कह रहे हैं. ग्रामीणों की जल की समस्या दो दिनों में खत्म हो जाएगी. -आशाराम नेताम, विधायक, कांकेर

दो दिनों में होगा समस्या का निपटारा: ग्रामीणों की समस्या सुन कर विधायक ने तुरंत अधिकारियों को फोन लगाकर बोर खनन करवाने का आदेश दिया. साथ ही अधिकारियों को दो दिनों के भीतर बोर खनन करने की बात कही. इसके साथ ही विधायक ने सोमवार को स्वास्थ्य शिविर लगाने का क्षेत्र में निर्देश दिया. इसके अलावा विधायक ने गांव में एक कार्यक्रम आयोजित करने को कहा, ताकि विधायक उनके गांव पहुंचकर सारी समस्याओं को जान कर निराकरण करेंगे.

एमसीबी के कई वार्डों में पानी की किल्लत, झिरिया के पानी से प्यास बुझा रहे ग्रामीण - Water Shortage In Many Wards Of MCB
विजय बघेल के निर्देश के बाद भिलाई बीएसपी टाउनशिप वासियों को दोनों समय मिल रहा पानी - Bhilai BSP Township Water
जिवतरा गांव के लोग बूंद भर पानी के मोहताज, प्रशासन से लगा रहे मदद की गुहार - Mahasamund Water Problem
Last Updated : May 24, 2024, 9:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details