कांकेर: इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है. गर्मी के कारण कई क्षेत्रों के लोगों को पेयजल संकट से जूझना पड़ रहा है. वहीं, कांकेर विधानसभा के अंतिम छोड़ पर बसे भैंसगांव के लोगों को जहरीला पानी पीना पड़ रहा है. यहां के लोग या तो झिरिया का पानी पीते हैं, या फिर हैंडपंप से निकला हुआ पीला पानी पीकर जीवन बसर कर रहे हैं. वहीं कई लोग झिरिया का पानी पीकर बीमार पड़ रहे हैं. हालांकि इनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है.
ग्रामीणों ने विधायक को बताई अपनी समस्या:पानी की किल्लत झेल रहे ये ग्रामीण शुक्रवार को जिला मुख्यालय पहुंचे. ग्रामीण पूरे दिन अधिकारियों से मिलने का इंतजार करते रहे हालांकि अधिकारियों से उनकी मुलाकात नहीं हुई. इसकी जानकारी कांकेर विधायक को मिलने पर उन्होंने ग्रामीणों को अपने कार्यालय बुलवाया. विधायक के कार्यालय आकर ग्रामीणों ने विधायक को अपनी समस्या बताई. ग्रामीणों ने कहा कि, "वो पानी के रूप में पीला जहर पी रहे हैं. हैंडपम्प से पीला पानी निकलता है. झिरिया से गंदा पानी आता है. गंदा पानी पीकर हम बीमार पड़ रहे हैं. इससे हमें दस्त और पीलिया जैसी बीमारी हो रही है."