बीजेपी प्रत्याशी भोजराज नाग की मां नूतन नाग चुनाव प्रचार में जुटीं, महिला टोली के साथ कर रहीं प्रचार - LOK SABHA ELECTION 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024
कांकेर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी भोजराज नाग अपने चुनावी अभियान में जुटे हुए हैं. वहीं उनकी मां नूतन बाई भी महिला टोली के साथ अपने बेटे के लिए प्रचार प्रसार में जुटी हुई है.
कांकेर:आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर तमाम राजनीतिक पार्टियां जोर शोर के साथ प्रचार में जुटी हुई है. कांकेर लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी ने इस बार बैगा के नाम से विख्यात भोजराज नाग को प्रत्याशी बनाया है. भोजराज नाग के साथ साथ उनकी 80 साल की बुजुर्ग माता भी अपने बेटे के लिए प्रचार कर रही हैं.
80 वर्षीय नूतन बाई कर रही प्रचार: भोजराज नाग की 80 वर्षीय माता नूतन बाई भी अपने बेटे के लिए चुनाव प्रचार और जनसंपर्क अभियान में हिस्सा ले रही है. बुजुर्ग माता नूतन बाई भी काफी उम्र दराज होने के बावजूद अपने बेटे भोजराज के लिए आशीर्वाद मांगने निकल रही है. अपनी महिला टोली के साथ निकल कर लोगों के बीच नूतन बाई जाती हैं. इस बारे में जानकारी ली गई तो पता चला वे रोज एक नई ऊर्जा के साथ वोट मांगने निकलती है.
बेटे के लिए मां कर रही प्रचार:हिंदू नव वर्ष के अवसर पर उन्होंने प्रचार के पॉम्पलेट सबसे पहले अपने इष्टदेव को पूजा कर चढ़ाया. अपने रिश्तेदारों को पॉम्प्लेट देकर उनसे आशीर्वाद लिया. वहीं गांव की शीतला माता मंदिर में भी पुत्र के लिए जीत की कामना की. इस दौरान उन्होंने कहा, "हम पूजा अर्चना कर लोगों के बीच जाकर उनका साथ मांग रहे हैं."
कौन हैं भोजराज नाग: भोजराज नाग का पैतृक गांव हिमोड़ा है, जो अंतागढ़ ब्लॉक में आता है. भोजराज नाग 2014 में अंतागढ़ विधानसभा क्षेत्र से विधायक भी रह चुके हैं. क्षेत्र में उनकी एक अलग ही पहचान है. बीजेपी प्रत्याशी बनाए जाने से पहले जनजातीय सुरक्षा मंच के प्रांतीय संयोजक भी रह चुके हैं. वह बस्तर की संस्कृति और जनजातीय उत्थान के लिए सक्रियता से काम करते रहे हैं.