छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

ग्राम पंचायत सचिव पद के लिए निकली भर्ती, 12वीं पास के लिए नौकरी का सुनहरा मौका - Gram Panchayat Secretary Post - GRAM PANCHAYAT SECRETARY POST

छत्तीसगढ़ में नौकरियों की बहार आ रही है. कांकेर में ग्राम पंचायत सचिव की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है. आवेदन फार्म 4 अक्टूबर शाम पांच बजे तक जमा किया जा सकता है. नौकरी पाने के लिए बस 12वीं पास होना जरुरी है.

GRAM PANCHAYAT SECRETARY POST
12वीं पास के लिए नौकरी का सुनहरा मौका (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 29, 2024, 2:58 PM IST

रायपुर: राज्य सरकार युवाओं को नौकरी देने के लिए लगातार विभागों में वैकेंसी निकाल रही है. इसी कड़ी में ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत जिला पंचायत कांकेर में ग्राम पंचायत सचिव की भर्ती के लिए आवेदन मंगाए गए हैं. ग्राम पंचायत सचिव की भर्ती के लिए मात्र 12वीं पास होने की जरुरत है. 12वीं पास छात्र ग्राम पंचायत सचिव के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन फार्म को जमा करने की अंतिम तारीख 4 अक्टूबर है. शाम पांच बजे तक अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं. फार्म भरने वाले छात्रों की जानकारी के लिए नोटिफिकेशन में योग्यता, नियम और शर्ते सभी बताई गई है.

12वीं पास के लिए नौकरी का सुनहरा मौका:कांकेर पंचायत सचिव पद पर भर्ती के लिए आवेदक की आयु 18 साल से लेकर 35 साल तके बीच की होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए छूट भी दी गई है. आवेदकों से जो योग्यता मांगी गई है उसमें उम्मीदवार को 12वीं कक्षा में 65 फीसदी अंक के साथ पास होना चाहिए. आवेदक को कांकेर जिले का मूल निवासी भी होना चाहिए. कांकेर के बाहर के आवेदकों को ये नौकरी नहीं मिलेगी. उम्मीदवारों को सक्षमअधिकारी से प्रमाण पत्र जिसमें जाति और निवास प्रमाण पत्र शामिल है, सत्यापित कराकर जमा करना होगा.

कुल 14 पदों पर होगी भर्तियां:ग्राम पंचायत सचिव के कुल 14 पदों पर ये भर्तियां होंगी. अनुसूचित जाति के लिए 1 पद और अनुसूचित जनजाति के लिए 8 पद आरक्षित किए गये हैं. सामान्य कोटे के लिए 3 पद हैं. आवेदक को 12वीं बोर्ड में पास होना चाहिए. वेतन की बात करें तो ग्राम पंचायत सचिव का पे स्केल 3500 से 10000 का होगा.

आवेदन भरने की अंतिम तारीख:उम्मीदवारों को मांगे गए दस्तावेज सत्यापित कराकर 4 अक्टूबर शाम पांच बजे तक भेजना है. आवेदकों को भेजने के लिए रजिस्टर्ड डाक की मदद लेनी होगी. निजी पोस्टल सेवाओं से आए आवेदन को स्वीकर नहीं किया जाएगा. ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थियों को नोटिफिकेश देखने की भी सलाह दी गई है.

लोक सेवा ऑपरेटर्स की काउंसिलिंग, आवास मित्रों के लिए जरूरी खबर - Manendragarh Chirmiri Bharatpur job
आयुष विभाग में वैकेंसी , जानिए कैसे करना है आवेदन - Jobs In CG
परिवहन विभाग में अफसर बनने का अवसर, जानिए कहां और कैसे करें आवेदन - CG RTO Sub Inspector Recruitment

ABOUT THE AUTHOR

...view details