झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची दारोगा मर्डर केस में कांके थानेदार हटाए गए, केके साहु बने नए प्रभारी - Ranchi inspector murder case

Kanke police station in charge was line closed. रांची में दारोगा की हत्या मामले में एसएसपी ने कार्रवाई करते हुए कांके थानेदार रामकुमार वर्मा को लाइन क्लोज कर दिया है.

Ranchi inspector murder case
जांच के दौरान पुलिस अधिकारी (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 3, 2024, 10:25 PM IST

रांची:झारखंड पुलिस के स्पेशल ब्रांच के सब इंस्पेक्टर अनुपम की हत्या मामले को लेकर रांची के कांके थानेदार रामकुमार वर्मा को लाइन क्लोज कर दिया गया है. केके साहू को कांके थाना का नया प्रभारी बनाया गया है. इस संबंध में रांची एसएसपी के द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है.

देर शाम लाइन क्लोज्ड

स्पेशल ब्रांच के दारोगा अनुपम कच्छप की हत्या के मामले को लेकर कांके के थानेदार राम कुमार वर्मा को लाइन क्लोज कर दिया गया है. धुर्वा थानेदार केके साहू को कांके का नया थानेदार बनाया गया है. इससे संबंधित आदेश शनिवार को एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने जारी किया है. जारी आदेश में कहा गया है कि थानेदार राम कुमार की दारोगा की हत्या के मामले में लापरवाही सामने आयी है. जिसकी वजह से उन्हें लाइन क्लोज किया गया है.

पूरा सिस्टम एक्टिव

स्पेशल ब्रांच के सब इंस्पेक्टर अनुपम की हत्या के बाद से ही यह कयास लगने लगा था की गाज कांके थानेदार पर ही गिरेगी. रात होते तक कांके थानेदार रहे रामकुमार वर्मा को आखिरकार लाइन क्लोज्ड कर ही दिया गया. रामकुमार वर्मा की जगह केके साहू को कांके थानेदार बनाया गया है. फिलहाल धुर्वा थाना प्रभारी का स्थान रिक्त है, वहां किसी की पोस्टिंग नहीं की गई है.

बता दें कि 2018 के तेज तर्रार सब इंस्पेक्टर अनुपम कच्छप की अपराधियों नो गोली मारकर हत्या कर दी. उनका शव कांके थाना इलाके के रिंग रोड से बरामद किया गया था. मामले की सूचना मिलते ही पूरे पुलिस डिपार्टमेंट में हड़कंप मंच गया. अब रांची पुलिस अपनी पूरी ताकत से अपराधियों की तलाश कर रही है. इस मामले में डीजीपी ने कहा है कि अनुपम उनके छोटे भाई की तरह थे और अब किसी भी कीमत पर अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा.

ये भी पढ़ें:

रांची में दारोगा की गोली मारकर हत्या, स्पेशल ब्रांच में थे कार्यरत - Sub Inspector shot dead in Ranchi

दारोगा के मर्डर पर बोले डीजीपी- छोटे भाई को मारा गया है, किसी भी कीमत पर बक्शे नहीं जाएंगे अपराधी - Sub inspector murder In Ranci

ABOUT THE AUTHOR

...view details