रांची:झारखंड पुलिस के स्पेशल ब्रांच के सब इंस्पेक्टर अनुपम की हत्या मामले को लेकर रांची के कांके थानेदार रामकुमार वर्मा को लाइन क्लोज कर दिया गया है. केके साहू को कांके थाना का नया प्रभारी बनाया गया है. इस संबंध में रांची एसएसपी के द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है.
देर शाम लाइन क्लोज्ड
स्पेशल ब्रांच के दारोगा अनुपम कच्छप की हत्या के मामले को लेकर कांके के थानेदार राम कुमार वर्मा को लाइन क्लोज कर दिया गया है. धुर्वा थानेदार केके साहू को कांके का नया थानेदार बनाया गया है. इससे संबंधित आदेश शनिवार को एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने जारी किया है. जारी आदेश में कहा गया है कि थानेदार राम कुमार की दारोगा की हत्या के मामले में लापरवाही सामने आयी है. जिसकी वजह से उन्हें लाइन क्लोज किया गया है.
पूरा सिस्टम एक्टिव
स्पेशल ब्रांच के सब इंस्पेक्टर अनुपम की हत्या के बाद से ही यह कयास लगने लगा था की गाज कांके थानेदार पर ही गिरेगी. रात होते तक कांके थानेदार रहे रामकुमार वर्मा को आखिरकार लाइन क्लोज्ड कर ही दिया गया. रामकुमार वर्मा की जगह केके साहू को कांके थानेदार बनाया गया है. फिलहाल धुर्वा थाना प्रभारी का स्थान रिक्त है, वहां किसी की पोस्टिंग नहीं की गई है.