दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

पीएम की रैली के बाद कन्हैया का मनोज तिवारी को चैलेंज- कहा, उत्तर-पूर्वी दिल्ली में काम को लेकर कर लें डिबेट - KANHAIYA KUMAR vs MANOJ TIWARI - KANHAIYA KUMAR VS MANOJ TIWARI

Kanhaiya Kumar targeted PM Modi: दिल्ली में कन्हैया कुमार ने शनिवार को पीएम मोदी की रैली पर निशाना साधते हुए कहा कि आपने चाहा तो पूरी सरकार को यमुना पार लेकर आएंगे. वहीं मनोज तिवारी को भी उन्होंने खुला चैलेंज दिया है.

कन्हैया कुमार ने साधा निशाना
कन्हैया कुमार ने साधा निशाना (ETV Bharat, Reporter)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 19, 2024, 7:53 AM IST

Updated : May 19, 2024, 11:25 AM IST

कन्हैया कुमार (ETV Bharat)

नई दिल्ली:राजधानी में शनिवार कोप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली को लेकर उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार कन्हैया कुमार ने मनोज तिवारी और पीएम पर कटाक्ष किया. शनिवार को वे सीलमपुर में आयोजित जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे. यहां उन्होंने कहा कि, हुजूर आते आते बहुत देर हो गई. यमुना के उस किनारे से इस किनारे तक आने में साहब को 10 साल लग गए.

उन्होंने कहा कि आपने चाहा तो प्रधानमंत्री नई दिल्ली से उत्तर पूर्वी दिल्ली आए हैं, अब आपने चाहा तो पूरी सरकार को यमुना पार लेकर आएंगे. उन्होंने भाजपा प्रत्याशी मनोज तिवारी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि विकास के मुद्दे को लेकर वह मनोज तिवारी से बहस करने को तैयार हैं. कन्हैया कुमार ने कहा, मनोज तिवारी का दावा है कि क्षेत्र में काम किया है, लेकिन वह ऐसे 14 ही पत्थर दिखा दें, जहां उन्होंने शिलान्यास किया हो. मनोज तिवारी ने गांव गोद लिया था, उसे गांव का भी बुरा हाल है और वह मूलभूत सुविधाओं के आभाव से जूझ रहा है. वहां भी मनोज तिवारी ने कोई काम नहीं किया.

यह भी पढ़ें-कांग्रेस वालों आर्ट‍िकल 370 को वापस लाने का सपना छोड़ दो, वर्ना लेने के देने पड़ जाएंगे - पीएम मोदी

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को करतार नगर के यमुना खादर डीडीए ग्राउंड में चुनावी रैली को संबोधित किया था. इस दौरान उन्होंने इंडिया गठबंधन पर हमला करते हुए कहा था कि, कांग्रेस अपने देशविरोधी एजेंडे को छुपा नहीं रही है. ये लोग खुलेआम कह रहे हैं कि मोदी ने जो किया, सब चौपट कर देंगे और कश्मीर में फिर से आर्टिकल 370 लाएंगे. इंड‍िया गठबंधन तुष्टिकरण के लिए देश में हिंसा भी फैला सकता है.

यह भी पढ़ें-वेस्ट दिल्ली की जनसभा में केजरीवाल का पीएम मोदी पर हमला, कहा- अब राघव, आतिशी और सौरभ भारद्वाज को भेजेंगे जेल

Last Updated : May 19, 2024, 11:25 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details