नई दिल्ली:राजधानी में शनिवार कोप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली को लेकर उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार कन्हैया कुमार ने मनोज तिवारी और पीएम पर कटाक्ष किया. शनिवार को वे सीलमपुर में आयोजित जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे. यहां उन्होंने कहा कि, हुजूर आते आते बहुत देर हो गई. यमुना के उस किनारे से इस किनारे तक आने में साहब को 10 साल लग गए.
उन्होंने कहा कि आपने चाहा तो प्रधानमंत्री नई दिल्ली से उत्तर पूर्वी दिल्ली आए हैं, अब आपने चाहा तो पूरी सरकार को यमुना पार लेकर आएंगे. उन्होंने भाजपा प्रत्याशी मनोज तिवारी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि विकास के मुद्दे को लेकर वह मनोज तिवारी से बहस करने को तैयार हैं. कन्हैया कुमार ने कहा, मनोज तिवारी का दावा है कि क्षेत्र में काम किया है, लेकिन वह ऐसे 14 ही पत्थर दिखा दें, जहां उन्होंने शिलान्यास किया हो. मनोज तिवारी ने गांव गोद लिया था, उसे गांव का भी बुरा हाल है और वह मूलभूत सुविधाओं के आभाव से जूझ रहा है. वहां भी मनोज तिवारी ने कोई काम नहीं किया.