नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली की सातों सीटों में सबसे हॉट सीट नॉर्थ ईस्ट लोकसभा सीट बन गई है. इस सीट से कांग्रेस प्रत्याशी कन्हैया कुमार मैदान में हैं. आम आदमी पार्टी उनको इंडिया गठबंधन प्रत्याशी के रूप में समर्थन दे रही है. कन्हैया ने शुक्रवार को रोहताश नगर विधानसभा में पदयात्रा निकाली, जिसमें आप और कांग्रेस के कार्यकर्ता प्रमुख रूप से शामिल हुए. वहीं, रोहताश नगर से आप की पूर्व विधायक सरिता सिंह ने उनका स्वागत किया और उनको 'विजयी भव:' का आशीर्वाद भी दिया.
कन्हैया कुमार ने रोहताश नगर विधानसभा के अंतर्गत आने वाले नंद नगरी के सी ब्लॉक से पदयात्रा का शुभारंभ किया, जो अशोक नगर हनुमान मंदिर फाटक से होते हुए अशोक नगर ललिता मंदिर, मस्जिद वाली गली 5 नंबर अशोक नगर, शुक्र बाजार चौक, त्यागी डेरी, मंडोली रोड, नत्थू कालोनी चौक, मंडोली मार्केट रोड राम नगर, मानसरोवर पार्क आदि इलाके में निकाली गई.