शिमला: पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा 17 करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति के मालिक हैं. लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन के दौरान आनंद शर्मा की तरफ से पेश किए गए हलफनामे में उनकी संपत्ति का ब्यौरा दर्ज है. हलफनामे के अनुसार आनंद शर्मा के पास ₹11.38 करोड़ से अधिक की चल संपत्ति और 5.30 करोड़ रुपए से अधिक की अचल संपत्ति है. निर्वाचन विभाग को सौंपे शपथपत्र में आनंद शर्मा ने लिखा है कि उनके पास 70 हजार रुपए कैश यानी नकद हैं. आनंद शर्मा के पास महज ₹12.70 लाख के सोने-चांदी आदि के गहने हैं. बड़ी बात है कि आनंद शर्मा ने कोई कर्ज नहीं देना है.
पूर्व केंद्रीय मंत्री के पास शिमला, गुड़गांव आदि में आवासीय इमारत हैं. इनकी मार्केट वैल्यू ₹5.30 करोड़ रुपए दर्ज की गई है. आनंद शर्मा ने शेयर बाजार में भी निवेश किया है. उन्होंने म्यूचुअल फंड में 75 लाख रुपए का रकम का निवेश किया हुआ है. इसके अलावा जीवन बीमा पॉलिसी भी है. एलआईसी की 25 लाख की पॉलिसी सहित नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट, डाकघर बचत आदि के खातों में 62 लाख से अधिक पैसा है. संसद भवन के समीप एसबीआई बैंक में 75 लाख से अधिक की रकम जमा है. गुड़गांव में एचडीएफसी बैंक में ₹23.74 लाख जमा हैं. इसी तरह एचडीएफसी बैंक में ही डेढ़ करोड़ रुपए जमा हैं.