शिमला:बॉलीवुड एक्ट्रेस और हिमाचल की मंडी लोकसभा सीट से सांसद चुनी गई कंगना रनौत को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर एक महिला CISF जवान ने थप्पड़ मार दिया. मामला आज दोपहर करीब 3.30 बजे का है. जब कंगना हिमाचल से दिल्ली के लिए रवाना होने के लिए चंडीगढ़ एयरपोर्ट पहुंची थीं.
इस मामले में कंगना ने X पर वीडियो पोस्ट करते हुए बताया कि वो सेफ हैं. कंगना ने चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर क्या हुआ ये भी बताया है. कंगना ने बताया कि "मैं चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी चेक से गुजर रही थी. इसी दौरान दूसरे केबिन में खड़ी सीआईएसएफ महिला कर्मी के एंट्री गेट से बाहर निकलने का इंतजार कर रही थी. साइड से निकलने के दौरान महिला कर्मी ने मेरे चेहरे पर हिट किया और मुझे गालियां देने लगी. जब मैंने पूछा कि ऐसा क्यों किया तो उन्होंने कहा कि वो किसान आंदोलन को सपोर्ट करती हैं. मैं सुरक्षित हूं लेकिन मेरा कंसर्न पंजाब में जो आतंकवाद और उग्रवाद बढ़ रहा है उसे कैसे काबू करेंगे."
वहीं, सीआईएसएफ कांस्टेबल कुलविंदर कौर का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वह कह रही हैं कि कंगना ने बयान दिया था कि 100- 100 रुपए में किसान आंदोलन में महिलाएं बैठी हैं उस वक्त मेरी मां भी किसान आंदोलन में जाती थी. उनकी किसान आंदोलन की टिप्पणियों से वो आहत थीं.
चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर महिला CISF जवान ने कंगना को मारा थप्पड़ (ETV Bharat) बताया जा रहा है कि कंगना रनौत दोपहर करीब 3.30 बजे चंडीगढ़ एयरपोर्ट पहुंची थी. जहां से उन्हें दिल्ली के लिए रवाना होना था. इस बीच चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर कुलविंदर कौर नाम की CISF जवान ने कंगना को थप्पड़ मार दिया. कंगना रनौत को थप्पड़ मारने का मामला गृह मंत्रालय तक भी पहुंच गया है. फिलहाल थप्पड़ मारने वाली CISF जवान कुलविंदर कौर को कमांडेंट के कमरे में बिठाया हुआ है. एयरपोर्ट का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें कंगना रनौत दिखाई दे रही हैं और लोगों की भीड़ में कुछ बहस हो रही है. बताया जा रहा है कि कंगना रनौत फ्लाइट UK707 से दिल्ली जा रही थीं. सिक्योरिटी चेक के बाद कंगना फ्लाइट की ओर जा रही थीं. इसी दौरान CISF की महिला जवान कुलविंदर कौर ने उन्हें थप्पड़ मार दिया. कुलविंदर कौर चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर CISF यूनिट में तैनात हैं.
दिल्ली में लोकसभा में चुने गए NDA के सांसदों की बैठक बुलाई गई है. कंगना रनौत इसी बैठक में हिस्सा लेने के लिए जा रहीं थीं. घर से दिल्ली के लिए निकलते वक्त कंगना ने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर की थीं. एक तस्वीर में वो घर से निकलते वक्त अपनी मां से गले मिलती नजर आ रही हैं. हिमाचल बीजेपी मीडिया इंचार्ज कर्ण नंदा ने घटना की निंदा की है.
ये भी पढ़ें:13 साल बाद संसद में अपने 'हीरो' से मिलेंगी कंगना रनौत, दोनों ने एक साथ जीता है लोकसभा चुनाव
ये भी पढ़ें:कंगना रनौत को महिला CISF जवान ने मारा थप्पड़, चंडीगढ़ एयरपोर्ट से दिल्ली जा रही थीं बीजेपी सांसद