शिमला: कंगना रनौत को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर महिला सीआईएसएफ कान्स्टेबल ने थप्पड़ मार दिया था. इस थप्पड़ कांड की कई लोगों ने निंदा की थी. वहीं, कुछ लोगों ने थप्पड़ मारने वाली महिला कान्स्टेबल कुलविंदर कौर का समर्थन किया था. सोशल मीडिया पर इस मुद्दे को लेकर लोगों में राय बंटी रही. कुलविंदर कौर का समर्थन करने वाले लोगों को कंगना रनौत ने अब सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए जवाब दिया है.
कंगना रनौत ने अपनी पोस्ट में कहा, 'हर बलात्कारी, हत्यारे या चोर के पास अपराध करने के लिए हमेशा एक मजबूत इमोशनल, शारीरिक, साइकोलॉजिकल या वित्तीय कारण होते हैं, कोई भी अपराध बिना कारण के नहीं होता है. इसके बाद भी उन्हें उन्हें दोषी ठहराया जाता है और जेल की सजा सुनाई जाती है. याद रखें कि यदि आप किसी के निजी एरिया में घुसने, उनकी अनुमति के बिना उनके शरीर को छूने और उन पर हमला करने से सहमत हैं, तो अंदर से आप बलात्कार या हत्या से भी सहमत हैं, क्योंकि यह भी छुरा घोंपने जैसा ही है. इसलिए आपको अपनी मनोवैज्ञानिक आपराधिक प्रवृत्तियों को गहराई से देखना चाहिए. मेरा सुझाव है कि कृपया योग और ध्यान अपनाएं, नहीं तो जिंदगी एक कड़वा और बोझिल अनुभव बन जाएगी। इतनी ज्यादा घृणा और ईर्ष्या न पालें. खुद को मुक्त करें.'
बता दें कि वीरवार को दिल्ली रवाना होते समय महिला सीआईएसएफ कांस्टेबल ने थप्पड़ मार दिया था. इसके बाद कई लोगों ने इसकी निंदा की थी. इस घटना की निंदा करने वालों का मानना था कि वर्दी में रहते हुए इस तरह का व्यवहार देश सेवा में लगे लोगों को शोभा नहीं देता है. उन्होंने नियमों का उल्लंघन किया है. घटना की निंदा करने वालों में बॉलीवुड स्टार अनुपम खेर भी शामिल थे. मेजर (रि.) गौरव आर्या ने भी एक्स पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी.
उन्होंने कहा था 'कंगना रनौत पर हमला करने वाली CISF कांस्टेबल कुलविंदर कौर को सजा होगी. उन्हें अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ सकता है. शायद उन्होंने पहले से यही योजना बनाई थी. किसान आंदोलन का समर्थन करने वाली पूरी बात बकवास है. कुलविंदर कौर अभी-अभी राजनीति में आई हैं. अगर बेअंत सिंह का बेटा सिर्फ़ इसलिए जीत सकता है क्योंकि उसके पिता ने इंदिरा गांधी की हत्या की थी और अमृतपाल सिंह इसलिए जीत सकता है क्योंकि वह भिंडरावाले जैसा दिखता है, तो कुलविंदर कौर को भी समर्थन मिलेगा.'