हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कंगना ने थप्‍पड़ कांड का समर्थन करने वालों को कहा : अपनी जांच करवाइए, मामले को रेप-हत्‍या जैसे क्राइम से जोड़ा - Kangana slapped incident - KANGANA SLAPPED INCIDENT

कंगना रनौत को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर महिला सीआईएसएफ कान्स्टेबल ने थप्पड़ मार दिया था. सोशल मीडिया पर इस मुद्दे को लेकर लोगों में राय बंटी रही. कुलविंदर कौर का समर्थन करने वाले लोगों को कंगना रनौत ने अब सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए जवाब दिया है. वहीं, बॉलीवुड के कई स्टार ने इसकी निंदा की है. वहीं, कुछ ने इसका समर्थन किया है.

Kangana slapped incident
कंगना रनौत (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jun 8, 2024, 2:45 PM IST

Updated : Jun 8, 2024, 3:08 PM IST

शिमला: कंगना रनौत को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर महिला सीआईएसएफ कान्स्टेबल ने थप्पड़ मार दिया था. इस थप्पड़ कांड की कई लोगों ने निंदा की थी. वहीं, कुछ लोगों ने थप्पड़ मारने वाली महिला कान्स्टेबल कुलविंदर कौर का समर्थन किया था. सोशल मीडिया पर इस मुद्दे को लेकर लोगों में राय बंटी रही. कुलविंदर कौर का समर्थन करने वाले लोगों को कंगना रनौत ने अब सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए जवाब दिया है.

कंगना रनौत ने अपनी पोस्ट में कहा, 'हर बलात्कारी, हत्यारे या चोर के पास अपराध करने के लिए हमेशा एक मजबूत इमोशनल, शारीरिक, साइकोलॉजिकल या वित्तीय कारण होते हैं, कोई भी अपराध बिना कारण के नहीं होता है. इसके बाद भी उन्हें उन्हें दोषी ठहराया जाता है और जेल की सजा सुनाई जाती है. याद रखें कि यदि आप किसी के निजी एरिया में घुसने, उनकी अनुमति के बिना उनके शरीर को छूने और उन पर हमला करने से सहमत हैं, तो अंदर से आप बलात्कार या हत्या से भी सहमत हैं, क्योंकि यह भी छुरा घोंपने जैसा ही है. इसलिए आपको अपनी मनोवैज्ञानिक आपराधिक प्रवृत्तियों को गहराई से देखना चाहिए. मेरा सुझाव है कि कृपया योग और ध्यान अपनाएं, नहीं तो जिंदगी एक कड़वा और बोझिल अनुभव बन जाएगी। इतनी ज्यादा घृणा और ईर्ष्या न पालें. खुद को मुक्त करें.'

बता दें कि वीरवार को दिल्ली रवाना होते समय महिला सीआईएसएफ कांस्टेबल ने थप्पड़ मार दिया था. इसके बाद कई लोगों ने इसकी निंदा की थी. इस घटना की निंदा करने वालों का मानना था कि वर्दी में रहते हुए इस तरह का व्यवहार देश सेवा में लगे लोगों को शोभा नहीं देता है. उन्होंने नियमों का उल्लंघन किया है. घटना की निंदा करने वालों में बॉलीवुड स्टार अनुपम खेर भी शामिल थे. मेजर (रि.) गौरव आर्या ने भी एक्स पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी.

उन्होंने कहा था 'कंगना रनौत पर हमला करने वाली CISF कांस्टेबल कुलविंदर कौर को सजा होगी. उन्हें अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ सकता है. शायद उन्होंने पहले से यही योजना बनाई थी. किसान आंदोलन का समर्थन करने वाली पूरी बात बकवास है. कुलविंदर कौर अभी-अभी राजनीति में आई हैं. अगर बेअंत सिंह का बेटा सिर्फ़ इसलिए जीत सकता है क्योंकि उसके पिता ने इंदिरा गांधी की हत्या की थी और अमृतपाल सिंह इसलिए जीत सकता है क्योंकि वह भिंडरावाले जैसा दिखता है, तो कुलविंदर कौर को भी समर्थन मिलेगा.'

वहीं, किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने इस मामले को लेकर सीआईएसफ की महिला जवान के हक में बयान दिया है. उन्होंने कहा'बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने किसानों व पंजाब के लोगों के खिलाफ किसान आंदोलन के दौरान जो टिप्पणियां की थी आज हुई घटना उसी का नतीजा है. उन्होंने कंगना रनौत पर भी बदतमीजी करने के आरोप लगाए हैं और कहा कंगना का डोप टेस्ट होना चाहिए. लोग अपनी भावनाओं को उजागर करते हैं. इससे पहले पी चिदंबरम व केजरीवाल के साथ इस तरह की घटनाएं हुई हैं. ऐसे में लोगों के खिलाफ कार्रवाई करना सही नहीं. वहीं, उन्होंने चेतावनी दी की इस बारे में मोर्चा विचार कर अगली रणनीति तय करेगा.'

चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर बीजेपी सांसद व अभिनेत्री कंगना रनौत को थप्पड़ मारने के मामले में सीआईएसएफ ने महिला कॉन्स्टेबल को निलंबित कर दिया है. आरोपी महिला जवान के खिलाफ एफआईआर के लिए स्थानीय पुलिस स्टेशन में शिकायत दी गई है.

कंगना रनौत 'थप्पड़ कांड' के पीछे आखिर क्या रही वजह, जानें क्यों CISF महिला जवान ने उठाया ऐसा कदम?

कंगना रनौत को थप्पड़ मारने वाली महिला जवान निलंबित, CISF ने की कार्रवाई

Last Updated : Jun 8, 2024, 3:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details