हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कंगना ने प्रतिभा सिंह पर साधा निशाना तो विक्रमादित्य सिंह ने दी बोरिया बिस्तर बांधने की नसीहत - KANGANA VS VIKRAMADITYA SINGH - KANGANA VS VIKRAMADITYA SINGH

Lok Sabha Election 2024: हिमाचल प्रदेश में भाजपा-कांग्रेस द्वारा ताबड़तोड़ रैलियां कर जोरों-शोरों से चुनाव प्रचार किया जा रहा है. इसी कड़ी में दोनों दलों के नेताओं और प्रत्याशियों पर भी जोरदार हमला बोला जा रहा है. कंगना ने जहां प्रतिभा सिंह को उनपर टिप्पणी करने को लेकर घेरा तो वहीं विक्रमादित्य सिंह ने भी कंगना को बोरिया बिस्तर पैक करने की सलाह दी है.

Kangana Ranaut Vs Vikramaditya Singh
कंगना रनौत (भाजपा प्रत्याशी), विक्रमादित्य सिंह (कांग्रेस प्रत्याशी) (Social Media X)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : May 19, 2024, 11:04 PM IST

मंडी: हिमाचल प्रदेश में अंतिम 7वें चरण में 1 जून को लोकसभा चुनाव के लिए मतदान किया जाएगा. जैसे-जैसे चुनाव का दिन पास आ रहा है, राजनीतिक दलों का चुनावी प्रचार भी जोर पकड़ रहा है. भाजपा और कांग्रेस के नेता चुनाव प्रचार के साथ-साथ एक दूसरे पर जमकर टिप्पणी कर निशाना साध रहे हैं. देशभर के लिए हॉट सीट बने मंडी संसदीय क्षेत्र में भी 'क्वीन' वर्सेस 'किंग' का मुकाबला दिलचस्प होता जा रहा है. भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत और कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह एक-दूसरे पर निशाना साधने का एक मौका नहीं छोड़ रहे हैं.

मंडी संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत ने विक्रमादित्य सिंह को बिगड़े हुए शहजादे करार दिया है. वहीं, सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर कंगना ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष एवं मंडी की मौजूदा सांसद प्रतिभा सिंह पर जोरदार हमला बोला है. कंगना ने कहा कि प्रतिभा सिंह कहते हैं की कंगना की रैली में लोग उमड़े हैं, ये देखने को उमड़ते हैं कि ये क्या चीज आई है मुंबई से. कंगना ने कहा कि आपकी बेटी जनता के बीच वोट मांग रही हैं तो क्या आप उन्हें भी चीज कहेंगीं. उन्होंने कहा कि मेरी माता और जो लोग मुझसे मिलने आते हैं, उन्हें ये सब सुनकर कितना ज्यादा दुख होता होगा. आप खुद को राजघराने की कहती हैं, लेकिन अपना शिष्टाचार देखिए, आप सड़क छाप बातें करती हैं. कंगना ने कहा कि मुझे कभी कहा जाता है कि मैं अपवित्र हूं, कभी मेरे मेकअप पर टिप्पणी होती है तो कभी कहा जाता है कि ये क्या चीज है. कंगना ने कहा कि ये मुझे कमजोर समझ रहे हैं कि इसे ऐसे ही डरा-धमका कर भेज देंगे, लेकिन डरा-धमका के तो मुझे शिवसेना भी नहीं भेज सकी तो आपकी की तो क्या ही हैसियत है.

वहीं, मंडी संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह भी अपने चुनाव प्रचार के दौरान लगातार कंगना रनौत पर निशाना साध रहे हैं. इसी कड़ी में विक्रमादित्य सिंह ने कंगना रनौत पर निशाना साधते हुए कहा कि हम पूरी मजबूती से आगे बढ़ेंगे, आप अपना बोरिया बिस्तरा पैक करना शुरू कर दें. 10 दिन का समय रह गया है, इसके बाद मुंबई जाने की तैयारी करें, क्योंकि हिमाचल में केवल और केवल विकास की बातें होंगी, हिमाचल के मुद्दों को बात होगी, हिमाचल को कैसे विकसित करना है, उसके बारे में बात होगी. विक्रमादित्य ने कहा कि मुझे इस बात का दुख है कि एक महीने का चुनावी प्रचार हुआ, लेकिन एक बार भी कंगना ने लोगों के बीच अपना विजन नहीं रखा कि वो मंडी संसदीय क्षेत्र के लिए करना क्या चाहती हैं.

ये भी पढे़ं:मंडी में 'क्वीन VS किंग' के बीच चुनावी रण में कांटे की टक्कर, जनता किस पर लुटाएगी प्यार...किसके सिर सजेगा ताज

ये भी पढे़ं: स्थानीय पोशाक में कंगना के लुक की खूब चर्चा, पहाड़ी परिधानों में कर रहीं प्रचार

ABOUT THE AUTHOR

...view details