मंडी: हिमाचल प्रदेश में अंतिम 7वें चरण में 1 जून को लोकसभा चुनाव के लिए मतदान किया जाएगा. जैसे-जैसे चुनाव का दिन पास आ रहा है, राजनीतिक दलों का चुनावी प्रचार भी जोर पकड़ रहा है. भाजपा और कांग्रेस के नेता चुनाव प्रचार के साथ-साथ एक दूसरे पर जमकर टिप्पणी कर निशाना साध रहे हैं. देशभर के लिए हॉट सीट बने मंडी संसदीय क्षेत्र में भी 'क्वीन' वर्सेस 'किंग' का मुकाबला दिलचस्प होता जा रहा है. भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत और कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह एक-दूसरे पर निशाना साधने का एक मौका नहीं छोड़ रहे हैं.
मंडी संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत ने विक्रमादित्य सिंह को बिगड़े हुए शहजादे करार दिया है. वहीं, सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर कंगना ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष एवं मंडी की मौजूदा सांसद प्रतिभा सिंह पर जोरदार हमला बोला है. कंगना ने कहा कि प्रतिभा सिंह कहते हैं की कंगना की रैली में लोग उमड़े हैं, ये देखने को उमड़ते हैं कि ये क्या चीज आई है मुंबई से. कंगना ने कहा कि आपकी बेटी जनता के बीच वोट मांग रही हैं तो क्या आप उन्हें भी चीज कहेंगीं. उन्होंने कहा कि मेरी माता और जो लोग मुझसे मिलने आते हैं, उन्हें ये सब सुनकर कितना ज्यादा दुख होता होगा. आप खुद को राजघराने की कहती हैं, लेकिन अपना शिष्टाचार देखिए, आप सड़क छाप बातें करती हैं. कंगना ने कहा कि मुझे कभी कहा जाता है कि मैं अपवित्र हूं, कभी मेरे मेकअप पर टिप्पणी होती है तो कभी कहा जाता है कि ये क्या चीज है. कंगना ने कहा कि ये मुझे कमजोर समझ रहे हैं कि इसे ऐसे ही डरा-धमका कर भेज देंगे, लेकिन डरा-धमका के तो मुझे शिवसेना भी नहीं भेज सकी तो आपकी की तो क्या ही हैसियत है.