मंडी: भाजपा प्रत्याशी कंगना रानौत द्वारा लोकनिर्माण विभाग मंत्री विक्रमादित्य सिंह के खिलाफ मनाली में की गई टिप्पणी के खिलाफ हिमाचल कांग्रेस के कानूनी एवं मानव अधिकार विभाग द्वारा चुनाव आयोग से शिकायत की थी, जिससे भारतीय जनता पार्टी को कोई नुकसान नहीं होने वाला है. यह बात भाजपा मंडल की बैठक के उपरांत मीडिया से रूबरू होते हुए प्रदेश महामंत्री बिहारी लाल शर्मा ने कहीं.
बता दें कि शनिवार को भारतीय जनता पार्टी की भाजपा मंडल की पदाधिकारी बैठक मंडी में आयोजित की गई. इस बैठक में भाजपा प्रदेश चुनाव प्रभारी व उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री श्रीकांत शर्मा, प्रदेश महामंत्री बिहारी लाल शर्मा व सदर विधायक अनिल शर्मा विशेष रूप से मौजूद रहे. बिहारी लाल शर्मा ने कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि"भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत के चुनावी मैदान में आने के बाद से ही प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से लेकर कांग्रेस के अन्य नेता घबराए हुए हैं. कांग्रेस की इस घबराहट का कारण कंगना को मिल रहे जनता का समर्थन हैं. के चलते कांग्रेसी नेता अनाप शनाप बयान बाजी कर रहे हैं".