हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बड़ा पप्पू दिल्ली में, छोटा पप्पू हिमाचल में है : कंगना रनौत - Kangana Ranaut - KANGANA RANAUT

Kangana Ranaut vs Vikramaditya Singh: कंगना रनौत ने कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि हिमाचल में भी एक छोटा पप्पू है और मेरा ऐसे पप्पुओं से कई बार पाला पड़ा है. कंगना रनौत ने विक्रमादित्य सिंह को चुनौती भी दी है.

कंगना रनौत
कंगना रनौत

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Apr 11, 2024, 5:38 PM IST

मनाली की रैली में कंगना रनौत

मनाली: मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार कंगना रनौत ने हिमाचल सरकार के मंत्री विक्रमादित्य सिंह पर तीखा हमला बोला है. गुरुवार को कंगना रनौत ने मनाली में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने विक्रमादित्य सिंह को हिमाचल का पप्पू बताया.

"एक बड़ा पप्पू है दिल्ली में लेकिन हमारे यहां पर भी एक छोटा पप्पू है. वो कहता है कि मैं गौमांस खाती हूं और उसके पास एक वीडियो है. वो वीडियो दिखाता क्यों नहीं है. झूठा और एक नंबर का पलटूबाज है ये छोटा पप्पू. लेकिन आप इससे क्या उम्मीद कर सकते हैं. जब इसका सीनियर बड़ा पप्पू कहता है कि हमें शक्ति का विनाश कर देना है. तो जब बड़ा पप्पू ऐसी बातें करता है तो छोटे पप्पू से क्या उम्मीद की जा सकती है.- कंगना रनौत, मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार

दरअसल मंडी लोकसभा सीट से विक्रमादित्य सिंह को टिकट मिलने की चर्चा है. बीते कुछ दिन से विक्रमादित्य सिंह बीफ खाने और पुराने बयानों को लेकर कंगना रनौत पर निशाना साध रहे थे. जिसपर कंगना रनौत ने मनाली की जनसभा में तीखा पलटवार किया है.

"छोटा पप्पू मुझे कहता है कि ये कलंकित है ये अपवित्र है और इसको देवभूमि में आकर पवित्र होना चाहिए. मैं पूछना चाहती हूं कि उसे क्यों लगता है कि मैं अपवित्र हूं. क्योंकि मैंने अपने बाप के नाम के बिना, अपनी मां के नाम के बिना अपने आप खुद अपना नाम मुंबई नगरी में बनाया. इसलिये उसे लगता है कि मैं अपवित्र हूं. उसे क्यों लगता है कि मैं अपवित्र हूं, क्योंकि मैं पॉलिटिक्स में आना चाहती हूं. - कंगना रनौत, मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार

बीजेपी ने मंडी से दिया है कंगना को टिकट

कंगना रनौत ने विक्रमादित्य सिंह का नाम लिए बगैर कांग्रेस के वंशवाद पर निशाना सादा. कंगना ने कहा कि मैंने अपने पिता के नाम के बगैर अपना नाम बनाया है लेकिन कुछ लोगों को पिता की प्रॉपर्टी विरासत में मिलती है वैसे ही कुछ लोगों को सियासत भी विरासत में मिलती है. कंगना ने कहा कि कांग्रेस का जमाना चला गया है और मुझे टिकट मिलने के बाद कांग्रेसी इसलिये विरोध कर रहे हैं क्योंकि वो महिला विरोधी हैं. जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण दिया है. कंगना ने कहा कि कांग्रेस का जमाना गया, अब उनके झांसे में ना आएं.

"आज मैं सब पप्पुओं को चुनौती देती हूं, जो मुझे धमका रहे हैं. ये तुम्हारे बाप-दादाओं की रियासत नहीं है जो तुम मुझे डरा धमकाकर यहां से बाहर भेज दोगे. ये नरेंद्र मोदी का नया भारत है. यहां एक गरीब मां का बच्चा जो रेलवे स्टेशन पर चाय बेचता था वो इस देश का सर्वोच्च नायक, सर्वोच्च प्रधान, सबसे बड़ा प्रधान सेवक है. मैं एक गरीब घर की बेटी ये चुनाव जीतूंगी, लडूंगी और बार-बार लड़ूंगी. ऐसे राजा बेटा मुझे बहुत मिले हैं." - कंगना रनौत, मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार

कंगना रनौत ने मुंबई के दिनों को भी याद करते हुए कहा कि वहां भी कुछ पुरुष प्रधान सोच के लोगों से उनका सामना हुआ और उन्होंने ऐसे लोगों को मुंह तोड़ जवाब दिया है. कंगना रनौत ने मुंबई में अपना घर तोड़े जाने का जिक्र करते हुए महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को भी पप्पू कहा है. कंगना रनौत इन दिनों अपने प्रचार में जुटी हुई हैं और इसी कड़ी में वो 3 दिन के कुल्लू दौरे पर है. जहां गुरुवार को कंगना ने मनाली में जनसभा को संबोधित किया था.

ये भी पढ़ें:विक्रमादित्य सिंह ने दिया मंडी से चुनाव लड़ने का इशारा, कहा- कंगना की होगी हार, हिमाचलियत की ABC भी नहीं जानती

ये भी पढ़ें :विक्रमादित्य का कंगना पर कड़ा प्रहार, "गौ मांस खाने वाले चुनाव लड़ रहे हैं, जिसका राजनीति से कोई सरोकार नहीं है"

ये भी पढ़ें:कंगना रनौत का दावा: नहीं खाती बीफ और रेड मीट, मैं एक गौरवान्वित हिंदू हूं

ABOUT THE AUTHOR

...view details