मंडी: भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत ने कांग्रेस पार्टी की तुलना अधर्म से की है. कंगना ने आज मंडी जिले के विधानसभा क्षेत्र सुंदरनगर में मंडल भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मंच से कांग्रेस पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ने अयोध्या में बने राम मंदिर को लेकर इकट्ठा किए गए चंदे को भाजपा का स्कैम बताया था.
'भाजपा का सबसे बड़ा धर्म है राष्ट्रवाद और लोकसभा चुनाव हैं धर्मयुद्ध'
कंगना रनौत ने कहा कि कांग्रेस को होश नहीं रहा है और कुछ भी बयानबाजी कर रहे हैं. देश में कांग्रेस द्वारा कुबुद्धि और कुराजनिति के खिलाफ भाजपा को लड़ना है. राम मंदिर को मुगलों द्वारा तोड़ देने के बावजूद भगवान राम से जुड़े साक्ष्य वहां मौजूद थे, लेकिन इसके बावजूद कांग्रेस भगवान राम और मंदिर को काल्पनिक बताया गया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी सेना और शहीदों को लेकर अभद्र टिप्पणी करती है. भाजपा का सबसे बड़ा धर्म राष्ट्रवाद है और लोकसभा चुनाव-2024 एक धर्मयुद्ध है. कंगना ने कहा कि मंडी और पहाड़ की लड़कियां हिम्मत और जोश के साथ दमदार हैं.