अयोध्या:सोमवार 22 जनवरी को अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम संपन्न हुआ. इस कार्यक्रम में फिल्म, खेल, संत समाज और बिजनेस के कई दिग्गज पहुंचे थे. सोशल मीडिया पर अयोध्या के कार्यक्रम की दर्शक दीर्घा में बैठे देश के वीवीआईपी चेहरों से अटा हुआ है. इस बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो अयोध्या में हुए प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंची थी. वैसे ये होना मुमकिन नहीं कि कंगना रनौत कहीं जाए और सुर्खियां ना बने.
अयोध्या में कंगना ने लगाए जय श्री राम के नारे- बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत को मंदिर ट्रस्ट की ओर से निमंत्रण दिया गया था. अयोध्या पहुंची कंगना रनौत ने मंदिर के सामने कई बार जय श्रीराम के नारे लगाए. इस दौरान कुछ लोग उनके साथ सेल्फी भी ले रहे थे. कंगना रनौत ने अपने X हैंडल से ये वीडियो पोस्ट किया है. ये वो वक्त था जब सोमवार को राम मंदिर के ऊपर से उड़ते हेलीकॉप्टर मौके पर फूल बरसा रहे थे. इस वीडियो में कंगना पर राम नाम का ऐसा रंग चढ़ा है कि वो जोर-जोर से जय श्री राम के नारे लगा रही हैं.
कंगना की तस्वीरें-कंगना ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें भी शेयर की है. जिसमें में वो अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में नजर आ रही हैं. अपने X हैंडल पर पोस्ट करते हुए कंगना ने तस्वीरों के साथ लिखा- "यही जन्मभूमि है परम पूज्य श्री राम की, एक नए युग का आरंभ". इन तस्वीरों में कंगना रनौत साड़ी में बहुत ही खूबसूरत नजर आ रही हैं.
क्यों सुर्खियों में हैं कंगना- बीते कुछ सालों से कंगना रनौत लगातार सुर्खियों में रहती हैं और बीजेपी की ओर उनका झुकाव इसकी वजह रहा है. ये उनके बयानों में भी कई बार झलकता रहा है. किसान आंदोलन से लेकर सर्जिकल स्ट्राइक तक वो केंद्र सरकार के कदम का समर्थन करती रही हैं. हाल फिलहाल चर्चा है कि वो इस साल होने वाले लोकसभा चुनाव में बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़ सकती हैं. कंगना कह चुकी हैं कि अगर भगवान की कृपा रही तो वो चुनाव जरूर लड़ेंगी. वहीं उनके पिता की ओर से कहा गया कि कंगना चुनाव लड़ने के लिए तैयार है. बस बीजेपी को तय करना है कि उसे कहां से चुनाव मैदान में उतारे. इस बीच कंगना ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात की थी. चर्चा है कि आने वाले लोकसभा चुनाव में वो मंडी या चंडीगढ़ लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ सकती हैं.