कुल्लू: पर्यटन नगरी मनाली के कोठी में स्कीइंग के लिए गए एक विदेशी नागरिक की हिमखंड गिरने से मौत हो गई. हेलीकॉप्टर के माध्यम से रेस्क्यू टीम ने शव को अपने कब्जे में लिया और अब मनाली पुलिस के द्वारा इस मामले में आगामी कार्रवाई की जा रही है. पुलिस ने विदेशी नागरिक की पहचान कर ली है.
हिमखंड के नीचे दबने से हुई मौत
डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया रूस का पर्यटक डेनियल बार्बर अपने अन्य साथियों के साथ स्कीइंग करने के लिए कोठी की तरफ गया था. इस दौरान स्थानीय लोग भी मौजूद थे. जब शख्स स्कीइंग कर रहा था तो पहाड़ी से हिमखंड गिर गया. हिमखंड गिरने के चलते डेनियल हिमखंड के नीचे दब गया. स्थानीय लोगों ने तुरंत प्रभाव से शख्स को बाहर निकाला और रेस्क्यू टीम से संपर्क किया.
रेस्क्यू टीम ने तुरंत प्रभाव से शख्स का रेस्क्यू करने के लिए हेलीकॉप्टर भेजा और उसे एयरलिफ्ट कर मनाली के मिशन अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया "पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. रिपोर्ट के आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा. इस घटना को लेकर रूसी दूतावास को सूचित कर दिया गया है. मनाली पुलिस मामले में आगामी कार्रवाई कर रही है."