ETV Bharat / state

हिमाचली शादी में जमकर झूमीं ऑस्ट्रेलिया से आईं ये महिलाएं, मंडयाली धाम का भी लिया खूब आनंद - AUSTRALIAN IN HIMACHALI WEDDING

ऑस्ट्रेलिया से सुंदरनगर आई तीन विदेशी महिलाओं ने शादी में जमकर पहाड़ी गानों पर डांस किया. साथ ही मंडयाली धाम का आनंद भी लिया.

विक्की पीयर्स, ट्रेसी मॉसऔर ब्रूक शार्प
शादी में नाचती विक्की पीयर्स, ट्रेसी मॉसऔर ब्रूक शार्प (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Feb 22, 2025, 7:41 PM IST

सुंदरनगर: ऑस्ट्रेलिया से आई तीन मेहमानों ने पहली बार किसी भारतीय शादी का हिस्सा बनकर उसका खूब आनंद उठाया. ये मेहमान ऑस्ट्रेलिया में ग्रेटर बेंडिगो के डिप्टी मेयर और मंडी शहर निवासी अभिषेक अवस्थी के छोटे भाई अछुतम अवस्थी की शादी में शामिल होने यहां आए हुई हैं. इन मेहमानों में ट्रेसी मॉस, विक्की पीयर्स और ब्रूक शार्प शामिल हैं. तीनों लोकगीतों पर झूमती नजर आईं.

ऑस्ट्रेलिया से आई ट्रेसी मॉस ने बताया कि, 'उन्हें यहां भारतीय परिधान खरीदने का मौका मिला, इन्हे खरीदने में बहुत मजा आया. ये दिखने में काफी आकर्षक हैं और वो इन भारतीय परिधानों में ही यहां शादी का आनंद ले रही हैं. यहां के पहाड़ देखकर मन खुश हो जाता है. यहां का सूर्योदय और रात में चांदनी से सराबोर आसमान को देखने का अपना एक अलग ही मजा है. भारत में आकर किसी विवाह समारोह में एक परिवार की तरह शामिल होना हमारे लिए पहला और एक शानदार अनुभव रहा. हम कोशिश करेंगे की हर साल भारत और हिमाचल घूमने आएं.'

शादी में पहुंची विक्की पीयर्स, ट्रेसी मॉसऔर ब्रूक शार्प (ETV BHARAT)

हारे बालों के कारण ब्रूक ने खींचा लोगों का ध्यान

ब्रूक शार्प यहां लोगों के बीच अपने हरे रंग के बालों के कारण चर्चाओं के केंद्र रहीं. उन्होंने बताया कि यहां लोग उन्हें मुड़-मुड़ कर देखते हैं, क्योंकि उनके बाल अलग हैं. बहुत से लोगों ने इसकी तारीफ भी की. हिमाचल में लोगों के इस गर्मजोशी वाले व्यवहार को देखकर ऐसा लगता है हम अपने ही परिवार के बीच हैं. विक्की पीयर्स ने अभिषेक अवस्थी के बारे में बताते हुए कहा कि, 'अभिषेक एक बेहतरीन इंसान और करिश्माई नेता हैं. हमें इस बात का गर्व है कि वे हमारे दोस्त हैं. मैं अभिषेक को बहुत सालों से जानती हूं, जब वो डिप्टी मेयर नहीं बने थे. हमने मिलकर लोकल बेंडिगो समुदाय के लिए बहुत से सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए हैं. यहां उनके परिवार और लोगों से मिलने का अनुभव बहुत ही शानदार रहा है.'

विक्की पीयर्स, ट्रेसी मॉसऔर ब्रूक शार्प
विक्की पीयर्स, ट्रेसी मॉसऔर ब्रूक शार्प (ETV BHARAT)

ऑस्ट्रेलिया पढ़ाई के लिए गए थे अभिषेक अवस्थी

तीनों पहाड़ी गानों पर स्थानीय महिलाओं के साथ झूमती नजर आईं. इसके साथ तीनों ने पत्तल में मंडयाली धाम का आनंद लिया. इसके साथ हाथों में महेंदी लगाकर ब्रूक और विक्की काफी खुश नजर आई. इस दौरान उन्होंने दूल्हे और दुल्हन के साथ तस्वीरें भी खिंचवाई. गौरतलब है कि अभिषेक अवस्थी मंडी से ऑस्ट्रेलिया पढ़ाई के लिए गए थे और फिर वहीं बस गए और अब शहर के डिप्टी मेयर बन गए हैं.

ये भी पढ़ें: HRTC के बेड़े में शामिल होंगे 700 वाहन, BOD की बैठक में मिली मंजूरी

सुंदरनगर: ऑस्ट्रेलिया से आई तीन मेहमानों ने पहली बार किसी भारतीय शादी का हिस्सा बनकर उसका खूब आनंद उठाया. ये मेहमान ऑस्ट्रेलिया में ग्रेटर बेंडिगो के डिप्टी मेयर और मंडी शहर निवासी अभिषेक अवस्थी के छोटे भाई अछुतम अवस्थी की शादी में शामिल होने यहां आए हुई हैं. इन मेहमानों में ट्रेसी मॉस, विक्की पीयर्स और ब्रूक शार्प शामिल हैं. तीनों लोकगीतों पर झूमती नजर आईं.

ऑस्ट्रेलिया से आई ट्रेसी मॉस ने बताया कि, 'उन्हें यहां भारतीय परिधान खरीदने का मौका मिला, इन्हे खरीदने में बहुत मजा आया. ये दिखने में काफी आकर्षक हैं और वो इन भारतीय परिधानों में ही यहां शादी का आनंद ले रही हैं. यहां के पहाड़ देखकर मन खुश हो जाता है. यहां का सूर्योदय और रात में चांदनी से सराबोर आसमान को देखने का अपना एक अलग ही मजा है. भारत में आकर किसी विवाह समारोह में एक परिवार की तरह शामिल होना हमारे लिए पहला और एक शानदार अनुभव रहा. हम कोशिश करेंगे की हर साल भारत और हिमाचल घूमने आएं.'

शादी में पहुंची विक्की पीयर्स, ट्रेसी मॉसऔर ब्रूक शार्प (ETV BHARAT)

हारे बालों के कारण ब्रूक ने खींचा लोगों का ध्यान

ब्रूक शार्प यहां लोगों के बीच अपने हरे रंग के बालों के कारण चर्चाओं के केंद्र रहीं. उन्होंने बताया कि यहां लोग उन्हें मुड़-मुड़ कर देखते हैं, क्योंकि उनके बाल अलग हैं. बहुत से लोगों ने इसकी तारीफ भी की. हिमाचल में लोगों के इस गर्मजोशी वाले व्यवहार को देखकर ऐसा लगता है हम अपने ही परिवार के बीच हैं. विक्की पीयर्स ने अभिषेक अवस्थी के बारे में बताते हुए कहा कि, 'अभिषेक एक बेहतरीन इंसान और करिश्माई नेता हैं. हमें इस बात का गर्व है कि वे हमारे दोस्त हैं. मैं अभिषेक को बहुत सालों से जानती हूं, जब वो डिप्टी मेयर नहीं बने थे. हमने मिलकर लोकल बेंडिगो समुदाय के लिए बहुत से सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए हैं. यहां उनके परिवार और लोगों से मिलने का अनुभव बहुत ही शानदार रहा है.'

विक्की पीयर्स, ट्रेसी मॉसऔर ब्रूक शार्प
विक्की पीयर्स, ट्रेसी मॉसऔर ब्रूक शार्प (ETV BHARAT)

ऑस्ट्रेलिया पढ़ाई के लिए गए थे अभिषेक अवस्थी

तीनों पहाड़ी गानों पर स्थानीय महिलाओं के साथ झूमती नजर आईं. इसके साथ तीनों ने पत्तल में मंडयाली धाम का आनंद लिया. इसके साथ हाथों में महेंदी लगाकर ब्रूक और विक्की काफी खुश नजर आई. इस दौरान उन्होंने दूल्हे और दुल्हन के साथ तस्वीरें भी खिंचवाई. गौरतलब है कि अभिषेक अवस्थी मंडी से ऑस्ट्रेलिया पढ़ाई के लिए गए थे और फिर वहीं बस गए और अब शहर के डिप्टी मेयर बन गए हैं.

ये भी पढ़ें: HRTC के बेड़े में शामिल होंगे 700 वाहन, BOD की बैठक में मिली मंजूरी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.