नई दिल्ली/शिमला: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भाजपा को मिली शानदार जीत पर बीजेपी सांसद कंगना रनौत गदगद नजर आईं. वहीं, इस मौके पर कंगना ने महाविकास अघाड़ी गठबंधन पर जमकर निशाना साधा और कांग्रेस और उद्धव ठाकरे को आड़े हाथ लिया. कंगना ने कहा उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए कहा कि इस चुनाव में महिलाओं का अपमान करने वाले दैत्यों की हार हुई है और कांग्रेस के बारे में कहा कि कुछ मूर्ख लोगों के इक्कठे होने से देश के टुकड़े नहीं होते.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में महायुति गठबंधन की जीत पर जहां भाजपा सांसद कंगना रनौत खुश नजर आई,. वहीं, कंगना ने शिवसेना (यूबीटी) और महाविकास अघाड़ी गठबंधन पर निशाना साधा. कंगना ने उद्धव ठाकरे को लेकर कहा, "महिलाओं का अपमान करने वाले दैत्य की हार हुई है, जो लोग महिलाओं का अपमान करते हैं, वे राक्षस होते हैं. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में इसी का उन्हें इसका खामियाजा भुगतना पड़ा".
उद्धव ठाकरे को लेकर कंगना ने कहा, "यह स्पष्ट है कि वे सही और गलत की पहचान करना भूल गए हैं. मुझे उनकी हार का पहले से अनुमान था. इतिहास गवाह है कि हम दैत्य और देवता को कैसे पहचानते हैं. जो महिलाओं का अपमान करते हैं, वे दैत्य हैं और जो महिलाओं को सम्मान देते वे देव हैं. इसलिए, जो महिलाओं का अपमान करने वाले दैत्य को चुनाव में हार का सामना करना पड़ा. उन्होंने मेरा घर तोड़ दिया और मेरे खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल किया.".