हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मतदान से पहले विक्रमादित्य सिंह शनिदेव और कंगना गणपति के द्वार, किसको मिलेगा मंडी का प्यार ? - Kangana and Vikramaditya worshipped

Kangana and Vikramaditya worshipped: मंडी लोकसभा सीट पर कांग्रेस और बीजेपी के दोनों प्रत्याशियों ने वोटिंग से पहले पूजा कर अपनी जीत की दुआ मांगी. कंगना रनौत ने अपने घर में पूजा की और विक्रमादित्य पूजा करने के लिए मंदिर में पहुंचे.

Kangana and Vikramaditya worshipped
कंगना रनौत और विक्रमादित्य सिंह ने की पूजा (ANI)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jun 1, 2024, 1:52 PM IST

Updated : Jun 1, 2024, 2:01 PM IST

मंडी: प्रदेश में लोकसभा व विधानसभा की 6 सीटों को लेकर मतदान जारी है. मतदान को लेकर लोगों में खासा उत्साह है. लोग वोटिंग शुरू होने से पहले मतदान केंद्रों पर पहुंच कर लंबी लाइनों में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए.

कंगना रनौत व विक्रमादित्य ने मतदान से पहले की पूजा (ANI)

मंडी लोकसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत और कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य वोटिंग से पहले पूजा करते हुए नजर आए. कंगना रनौत ने अपने घर में पंडित को बुलाकर भगवान गणेश की पूजा की.

वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह वोटिंग से पहले शनि देव मंदिर पहुंचे. विक्रमादित्य अपने परिवार के साथ मंदिर में पहुंचे और शनि देवता को तेल चढ़ाया. दोनों प्रत्याशिओं ने भगवान की पूजा कर जीत का आर्शीवाद मांगा.

बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत और कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह (ETV Bharat GFX)

बता दें कि मंडी लोकसभा सीट इस चुनाव में देश की हॉट सीट बनी हुई है. यहां पर कंगना और विक्रमादित्य के बीच कांटे की टक्कर है. वहीं, संसदीय क्षेत्र में प्रत्याशिओं के अलावा मतदाताओं में भी खासा उत्साह देखा जा रहा है. इस सीट पर सुबह 11 बजे तक अन्य सीटों के मुकाबले सबसे अधिक 33.2 प्रतिशत मतदान हो चुका है. शाम 6 बजे तक वोटिंग चलेगी. ऐसे में मतदान प्रतिशत का आंकड़ा बढ़ने की उम्मीद है.

हिमाचल प्रदेश की 4 लोकसभा सीटों में से मंडी संसदीय सीट क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ी है. मंडी लोकसभा क्षेत्र जितना बड़ा है, उतना ही यहां भौगोलिक परिस्थितियां काफी जटिल हैं. ऐसे में चुनाव प्रचार के दौरान इस सीट पर सभी दलों के प्रत्याशियों को एड़ी चोटी का जोर लगाना पड़ता है. अपनी जीत को सुनिश्चित करने के लिए उम्मीदवारों को गांव-गांव जाकर खूब पसीना बहाना पड़ता है.

ये भी पढ़ें:लोकसभा चुनाव: भाजपा प्रत्याशियों ने डाला वोट, हैट्रिक लगाने का किया दावा

Last Updated : Jun 1, 2024, 2:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details