हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पूर्व मंत्री ने सरपंचों पर फोड़ा हार का ठीकरा, कमलेश ढांडा बोलीं- 'कांग्रेस को समर्थन देने वाले नतीजा भुगतने को रहे तैयार' - KAMLESH DHANDA ON SARPANCH

कैथल में पूर्व मंत्री कमलेश ढांडा ने चुनाव हारने के बाद सरपचों को चेतावनी दी है. रिपोर्ट में विस्तार से जानें

Kamlesh Dhanda On Sarpanch
Kamlesh Dhanda On Sarpanch (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Oct 21, 2024, 12:28 PM IST

Updated : Oct 21, 2024, 2:35 PM IST

Kamlesh Dhanda On Sarpanch (Etv Bharat)

कैथल:हरियाणा के कैथल के कलायत से चुनाव हारी BJP की पूर्व मंत्री कमलेश ढांडा का सरपंचों को धमकाने वाला वीडियो वायरल हुआ है. रविवार को कैथल में अपने आवास पर कार्यकर्ता बैठक में कमलेश ढांडा ने कांग्रेस को समर्थन देने वाले सरपंचों को नतीजा भुगतने की चेतावनी दी है. जिसके बाद से उनका ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.

सरपंचों पर फोड़ा हार का ठीकरा: बता दें कि कमलेश ढांडा कलायत से कांग्रेस सांसद जयप्रकाश जेपी के बेटे विकास सहारण से चुनाव हार गई थी. मीटिंग में कमलेश ढांडा का चुनाव हारने का दर्द फूट पड़ा और उन्होंने अपनी हार का ठीकरा सरपंचों पर फोड़ा. कांग्रेस ने सरपंचों को बहकाया पूर्व मंत्री ने मंच पर कहा कि जिन्होंने मेरा समर्थन किया, मैं भी भरे मन से उनका समर्थन करूंगी. मैं उनके किसी काम में, विकास कार्यों की ग्रांट में कोई कमी नहीं आने दूंगी. बहुत सारे सरपंच बहक गए, उन्हें बहकाया गया कि कांग्रेस की सरकार आएगी और तुम लोग मालामाल हो जाओगे.

अन्याय करने वालों को भुगतना होगा नतीजा: बीजेपी हरियाणा में आ गई. अब भागने का नाम नहीं लेने देगी. ये बात मैं नहीं कह रही, पूरा हरियाणा कह रहा है कि ये सरकार नहीं जाएगी. जिन सरपंचों ने मेरा या कमल के फूल का साथ दिया है, उनके लिए मान सम्मान में, ग्रांट में और किसी भी तरीके से किसी काम में दिक्कत नहीं आने दूंगी. साथ ही उन्होंने चेतावनी भरे स्वर में कहा कि दूसरे सरपंचों को भी कह देना, आपने जो अन्याय किया, उसका नतीजा आपको भुगतना पड़ेगा.

'हार कर भी जीते हैं साथ देने वाले लोग': साथ देने वाले सरपंच हारे नहीं जीते हैं. कमलेश ढांडा ने समर्थन करने वाले सरपंचों को कहा कि वे हारे नहीं जीते हैं. आप हारकर भी जीते हो क्योंकि आज आपकी सरकार है. मैं आपके साथ खड़ी हूं. हम दिल खोलकर काम करेंगे. हम किसी से नहीं डरेंगे. आपको किसी से डरने की जरूरत नहीं है. आप छाती चौड़ी कर अपने गांव-गली में जाना.

ये भी पढ़ें:प्रवासी मजदूरों की Imotional Story, धान के फड़े से धान का दाना-दाना निकालकर करते हैं गुजर-बसर, साल भर करते हैं सीजन का इंतजार

ये भी पढ़ें:हरियाणा में देर रात हुआ मंत्रालय का बंटवारा, सीएम सैनी के नाम दो अहम विभाग, जानें किसको क्या जिम्मेदारी मिली

Last Updated : Oct 21, 2024, 2:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details